कृषि विभाग की संयुक्त टीम का औचक दबिश

Spread the love

दुर्ग, 16 दिसंबर 2025/ कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विगत 15 दिसम्बर, सोमवार को विकासखंड दुर्ग अंतर्गत निजी कृषि आदान विक्रय प्रतिष्ठान डर्की मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड आनंद नगर धनौरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण संभागीय कार्यालय से सहायक संचालक कृषि श्री हेमंत बघेल, जिला कार्यालय से सहायक संचालक कृषि श्रीमती सुचित्रा दरबारी, उर्वरक निरीक्षक श्री नवीन खोब्रगढ़े एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में एग्री बुस्टर का भंडारण एवं विक्रय किया जाना पाया गया। जिसकी जब्त मात्रा लगभग 8889 लीटर राशि लगभग 26.67 लाख रूपए की अनुमानित कीमत आंकी गई। दस्तावेजों की जांच करने पर स्टॉक एवं विक्रय से संबंधित अभिलेखों में अनियमितता पाई गई। उपलब्ध इनवॉयस एवं स्टॉक विवरण के अनुसार कुल भंडारण एवं विक्रय में अंतर पाया गया, जिसके संबंध में प्रतिष्ठान द्वारा संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं किया जा सका। जांच के दौरान एग्री बूस्टर की कुल बोतलों का मिलान किया गया, जिसमें निर्धारित अवधि में विक्रय एवं शेष स्टॉक में विसंगति पाई गई। प्रथम दृष्टया नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित सामग्री को जब्त करते हुए आवश्यक प्रावधानानुसार कार्रवाई की गई। साथ ही नमूना परीक्षण हेतु संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजा गया है। कृषि विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि किसानों को गुणवत्तायुक्त एवं मानक अनुसार कृषि आदान उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसानों से अपील है कि वे केवल पंजीकृत विक्रेताओं से ही कृषि आदान क्रय करें एवं बिल अवश्य प्राप्त करें। यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *