Akshaye Khanna: ‘धुरंधर’ की कामयाबी के बीच अक्षय खन्ना ने घर पर कराई वास्तु शांति पूजा, धार्मिक अंदाज़ का वीडियो हुआ वायरल

Spread the love

Akshaye Khanna इन दिनों सोशल मीडिया और सिनेप्रेमियों के बीच लगातार चर्चा में हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ में उनके निभाए गए रहमान डकैत के किरदार ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। फिल्म के एक सीन में अरबी ट्रैक FA9LA पर उनका अंदाज़ और बॉडी लैंग्वेज इतनी तेजी से वायरल हुई कि अक्षय खन्ना एक बार फिर नई पीढ़ी के दर्शकों तक ट्रेंड करने लगे। आलोचकों से लेकर आम दर्शकों तक, हर तरफ उनके अभिनय की तारीफ हो रही है।

इसी बीच फैंस के मन में यह जिज्ञासा भी थी कि ‘धुरंधर’ की इस बड़ी सफलता के बाद अक्षय खन्ना इन दिनों कहां और किस मूड में हैं। इसका जवाब अब एक वायरल वीडियो के जरिए सामने आया है, जो उनके अलीबाग स्थित घर से जुड़ा है। इस वीडियो ने अक्षय खन्ना के उस निजी और शांत पहलू को सामने ला दिया है, जो आमतौर पर कैमरों की नजर से दूर रहता है।

वायरल क्लिप में अक्षय खन्ना अपने घर में विधिवत वास्तु शांति पूजा करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह पूजा हाल ही में कराई गई, जिसमें हवन और पारंपरिक मंत्रोच्चार शामिल थे। वीडियो एक पुजारी शिवम म्हात्रे ने साझा किया है, जिन्होंने खुद इस पूजा को संपन्न कराया। सोशल मीडिया पर सामने आते ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया।

इस वीडियो में अक्षय खन्ना सफेद कुर्ता और नीली जींस में बेहद सादगी भरे अंदाज़ में नजर आते हैं। पूजा के दौरान उनके चेहरे पर गहरी शांति, संतुलन और एक अलग ही सकारात्मक ऊर्जा दिखाई देती है। बिना किसी दिखावे के, पूरी श्रद्धा के साथ पूजा में शामिल अक्षय का यह रूप उनके फैंस को खासा पसंद आ रहा है। लोग कमेंट्स में उनके शांत स्वभाव और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए पुजारी शिवम म्हात्रे ने लिखा कि उन्हें अक्षय खन्ना के घर पारंपरिक धार्मिक पूजा कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने अभिनेता की सादगी, विनम्रता और सकारात्मक सोच की खुले दिल से सराहना की। पुजारी के मुताबिक, जिस तरह अक्षय खन्ना अभिनय में क्लास और गहराई लेकर आते हैं, उसी तरह उनके व्यक्तित्व में भी एक अलग ठहराव और शांति नजर आती है।

अक्षय खन्ना हमेशा से अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखने के लिए जाने जाते हैं। वह न तो सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और न ही पब्लिक अपीयरेंस में ज्यादा दिखाई देते हैं। ऐसे में उनका यह धार्मिक और निजी पल सामने आना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। यही वजह है कि यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया।

वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘धुरंधर’ के बाद अक्षय खन्ना का करियर एक बार फिर नई ऊंचाई पर नजर आ रहा है। वह जल्द ही ‘धुरंधर’ के दूसरे भाग में दिखाई देंगे, जो फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है और मार्च 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है। इसके अलावा अक्षय तेलुगु फिल्म ‘महाकाली’ और बहुप्रतीक्षित ‘दृश्यम 3’ का भी हिस्सा हैं। साफ है कि एक ओर जहां उनका प्रोफेशनल ग्राफ मजबूत हो रहा है, वहीं दूसरी ओर उनका यह आध्यात्मिक और शांत रूप भी लोगों के दिलों को छू रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *