वनप्लस आज 17 दिसंबर को भारत में अपने 12वें एनिवर्सरी इवेंट के मौके पर दो नए डिवाइस लॉन्च करने जा रहा है। बेंगलुरु में आयोजित इस खास इवेंट में कंपनी अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 15R और मिड-रेंज टैबलेट वनप्लस पैड गो 2 पेश करेगी। लॉन्च इवेंट को वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जहां टेक यूजर्स की नजरें खासतौर पर वनप्लस 15R पर टिकी हुई हैं।
वनप्लस 15R को इस सेगमेंट का एक पावरफुल स्मार्टफोन माना जा रहा है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन-5 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो 3 नैनोमीटर प्रोसेस पर बना ऑक्टा-कोर चिपसेट है और 3.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इस कीमत रेंज में यह भारत का पहला स्मार्टफोन बताया जा रहा है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन-5 प्रोसेसर मिलेगा। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 830 GPU दिया गया है, जिससे हैवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग बेहद स्मूथ रहने की उम्मीद है। फोन एंड्रॉएड 16 पर आधारित ColorOS 16 के साथ आएगा और इसमें LPDDR5X रैम व UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए NFC, Wi-Fi 7 और ब्लूटूथ 5.4 जैसे लेटेस्ट फीचर्स भी दिए जाएंगे।
बैटरी के मामले में वनप्लस 15R कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड लेकर आ रहा है। इसमें 7400mAh की विशाल बैटरी दी गई है, जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिलिकॉन नैनोस्टैक टेक्नोलॉजी पर बनी है और चार साल बाद भी इसकी बैटरी हेल्थ 80 प्रतिशत से कम नहीं होगी। इससे पहले लॉन्च हुए वनप्लस 15 में 7300mAh की बैटरी दी गई थी, ऐसे में 15R बैटरी बैकअप के मामले में नया बेंचमार्क सेट कर सकता है।
कैमरा सेक्शन में भी वनप्लस 15R दमदार नजर आता है। फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन में DetailMax Engine, Ultra Clear Mode, Clear Burst और Clear Night Engine जैसे एडवांस कैमरा फीचर्स मिलेंगे, जिससे लो-लाइट और डिटेल फोटोग्राफी बेहतर होगी।
डिस्प्ले की बात करें तो वनप्लस 15R में 6.83-इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800×1272 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 165Hz तक के हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी और इसमें 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। स्क्रीन को TUV Rheinland Intelligent Eye Care 5.0 सर्टिफिकेशन भी मिला है, जिससे लंबे समय तक फोन इस्तेमाल करने पर आंखों पर कम असर पड़ेगा। इसके साथ ही इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कीमत की बात करें तो वनप्लस 15R की कीमत 40 से 50 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है।
वहीं दूसरी ओर, वनप्लस पैड गो 2 मिड-रेंज टैबलेट सेगमेंट में उतारा जाएगा। इसमें MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर मिलेगा, जो डेली यूज और गेमिंग के लिए संतुलित परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि इस टैबलेट को 4-ईयर फ्लुएंसी सर्टिफिकेशन मिला है, यानी लंबे समय तक स्मूथ एक्सपीरियंस मिलेगा। पावर के लिए इसमें 10,050mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फुल चार्ज पर टैबलेट में करीब 15 घंटे वीडियो प्लेबैक, 53 घंटे म्यूजिक और 60 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। इसमें रिवर्स केबल चार्जिंग का फीचर भी होगा।
वनप्लस पैड गो 2 में 12.1-इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 900 निट्स है। स्क्रीन को TUV Rheinland Intelligent Eye Care 4.0 सर्टिफिकेशन मिला है और यह Dolby Vision सपोर्ट के साथ आएगी। टैबलेट को खासतौर पर Open Canvas मल्टीटास्किंग सॉफ्टवेयर के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है, जिससे स्प्लिट स्क्रीन और मल्टी-विंडो का इस्तेमाल आसान होगा। इसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
इसके साथ ही कंपनी पहली बार वनप्लस पैड गो 2 स्टाइलो भी लॉन्च करेगी। यह स्टाइलस खास इसी टैबलेट के लिए डिजाइन किया गया है और कंपनी का दावा है कि सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर इसे आधे दिन तक लिखा-पढ़ा और ड्रॉइंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
कुल मिलाकर, वनप्लस का यह लॉन्च इवेंट फ्लैगशिप स्मार्टफोन और मिड-रेंज टैबलेट दोनों सेगमेंट में कंपनी की पकड़ को और मजबूत करने वाला माना जा रहा है।