BYD Next Gen EV: सील 08 और सीलियन 08 लाने की तैयारी में कंपनी, 2026 में होगी दोनों की ग्लोबल एंट्री

Spread the love

चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD अब अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक कारों के साथ बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। Carnewschina की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपनी ओसियन सीरीज के तहत दो नए फ्लैगशिप मॉडल – सील 08 सेडान और सीलियन 08 SUV – का प्रीव्यू दिया है। ये दोनों मॉडल BYD की मौजूदा ओसियन रेंज में सबसे ऊपर पोजिशन किए जाएंगे और हाई-एंड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में ब्रांड की भविष्य की रणनीति को दर्शाते हैं। एक कंपनी इवेंट के दौरान BYD की ओसियन सीरीज के सेल्स हेड झांग झूओ ने इन दोनों गाड़ियों को टीज करते हुए कन्फर्म किया कि इनका ग्लोबल डेब्यू 2026 की पहली तिमाही में होगा।

BYD फिलहाल भारतीय बाजार में अट्टो 3 इलेक्ट्रिक SUV, सील इलेक्ट्रिक सेडान, सीलियन 7 इलेक्ट्रिक SUV और e6 इलेक्ट्रिक MPV जैसे मॉडल बेच रही है। ऐसे में सील 08 और सीलियन 08 को कंपनी की ओर से प्रीमियम और नेक्स्ट-जेन फ्लैगशिप पेशकश के तौर पर देखा जा रहा है, जो मौजूदा मॉडल लाइनअप से एक कदम ऊपर होंगी।

अगर इन नए मॉडलों की संभावित खूबियों की बात करें तो BYD ने अभी तक इनके डिजाइन या स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, नामकरण की रणनीति से यह साफ संकेत मिलता है कि सील 08 एक बड़ी और ज्यादा प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान हो सकती है, जबकि सीलियन 08 को फुल-साइज इलेक्ट्रिक SUV के रूप में उतारा जा सकता है। माना जा रहा है कि ये दोनों मॉडल इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद मौजूदा सील और सीलियन ऑफरिंग से ऊपर पोजिशन किए जाएंगे और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, बेहतर रेंज और ज्यादा लक्ज़री फीचर्स के साथ आएंगे।

इस बीच BYD की ओसियन सीरीज ने बिक्री के मामले में भी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। कंपनी के मुताबिक, ओसियन सीरीज दुनियाभर में 6 मिलियन यूनिट्स का आंकड़ा पार कर चुकी है। यह सीरीज BYD के लिए एक बड़े ग्रोथ इंजन के रूप में उभरी है और Dynasty सीरीज के साथ मिलकर कंपनी की दो प्रमुख प्रोडक्ट फैमिली में से एक है। इस साल जनवरी से नवंबर के बीच BYD ने ग्लोबली करीब 4.18 मिलियन न्यू एनर्जी व्हीकल्स की बिक्री की, जिसमें अकेले ओसियन सीरीज का योगदान लगभग 2.03 मिलियन यूनिट्स रहा। यानी इस अवधि में BYD की कुल NEV बिक्री का करीब 49 प्रतिशत हिस्सा ओसियन लाइनअप से आया है।

कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि उसका 15 मिलियनवां न्यू एनर्जी व्हीकल जल्द ही प्रोडक्शन लाइन से बाहर आने वाला है, जो ग्लोबल EV इंडस्ट्री में BYD के तेजी से बढ़ते पैमाने को दर्शाता है। अलग-अलग मॉडलों की बात करें तो BYD डॉल्फिन लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि डॉल्फिन का प्रोडक्शन 10 लाख यूनिट्स को पार कर चुका है, जिससे यह चीनी बाजार में A0 इलेक्ट्रिक सेगमेंट का सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाला मॉडल बन गया है।

इतना ही नहीं, इस महीने की शुरुआत में BYD ने यह भी घोषणा की थी कि डॉल्फिन की ग्लोबल बिक्री 1 मिलियन यूनिट्स के पार पहुंच चुकी है। ओसियन सीरीज में यह उपलब्धि हासिल करने वाला डॉल्फिन तीसरा मॉडल बन गया है, इससे पहले यह कारनामा सॉन्ग प्लस और सीगल कर चुके हैं।

कुल मिलाकर, सील 08 और सीलियन 08 के साथ BYD न सिर्फ अपनी ओसियन सीरीज को और प्रीमियम बनाने जा रही है, बल्कि 2026 में ग्लोबल EV मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करने का साफ संकेत भी दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *