एक्ट्रेस निधि अग्रवाल को बुधवार को हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म द राजा साब के गाने सहाना सहाना के लॉन्च इवेंट के दौरान असहज हालात का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही वह बाहर निकलने लगीं, वहां मौजूद बेकाबू भीड़ ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। हालात ऐसे बन गए कि निधि के लिए अपनी कार तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया।
भीड़ के अचानक बढ़ जाने से निधि अग्रवाल काफी घबराई हुई नजर आईं। उनके बाउंसर ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें भीड़ से बाहर निकाला और सुरक्षित रूप से कार तक पहुंचाया। हालांकि, कार में बैठने के बाद भी निधि के चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही थी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कई लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
इवेंट के दौरान अचानक उमड़ी भीड़ और अव्यवस्थित माहौल को लेकर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने चिंता जताई है। मशहूर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भी इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने X पर भीड़ के व्यवहार की आलोचना करते हुए लिखा कि जब एक जैसी सोच वाले पुरुषों की भीड़ इकट्ठा होती है, तो वे महिलाओं को इसी तरह परेशान करते हैं। उन्होंने इस तरह के व्यवहार को शर्मनाक बताया। चिन्मयी श्रीपदा तितली, मस्त मगन और तेरे बिना जैसे कई लोकप्रिय हिंदी गानों के लिए जानी जाती हैं।
कई यूजर्स ने लिखा कि सेलेब्रिटीज भी सम्मान और निजी स्पेस के हकदार हैं और इस तरह की घटनाएं बेहद परेशान करने वाली हैं। वहीं कुछ लोगों ने इवेंट मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी बड़ी फिल्म के लॉन्च इवेंट में सुरक्षा इंतजाम बेहद कमजोर थे।
फिलहाल इस पूरे मामले पर न तो निधि अग्रवाल की ओर से और न ही फिल्म द राजा साब के निर्माताओं की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।
निधि अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में हिंदी फिल्म मुन्ना माइकल से की थी, जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने तेलुगु सिनेमा में कदम रखा और सव्यसाची से डेब्यू किया। आई-स्मार्ट शंकर से उन्हें खास पहचान मिली। इसके अलावा वह हरि हर वीरा मल्लू और तमिल फिल्म ईश्वरन में भी काम कर चुकी हैं। अब निधि हॉरर-कॉमेडी फिल्म द राजा साब में नजर आएंगी, जिसे मारुति दासारी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी अहम भूमिकाओं में हैं और यह फिल्म 9 जनवरी को रिलीज होने वाली है।


