राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2025: 21 से 23 दिसंबर तक 0–5 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

Spread the love

दुर्ग 18 दिसम्बर 2025/ राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एनआईडी) पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। “देश का भविष्य बचाओ, पोलियो की दवा हर बार पिलाओ” के संदेश के साथ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2025 के अंतर्गत जिले में व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभियान के प्रथम दिवस 21 दिसंबर 2025 को बूथों पर तथा 22 व 23 दिसंबर को मॉप-अप दिवस के दौरान घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की अतिरिक्त खुराक पिलाई जाएगी। इस अभियान के तहत दुर्ग जिले में कुल 2,59,188 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में 0–5 वर्ष आयु वर्ग के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक देना अनिवार्य  किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिले के सभी विकासखंडों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। अभियान के संचालन के लिए जिले में 1002 स्थाई, 13 चलित एवं 25 ट्रांजिट बूथ सहित कुल 1043 इकाइयाँ गठित की गई हैं।
बैठक में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, चिकित्सा संगठनों, पंच-सरपंचों, पार्षदों, पत्रकारों एवं आम नागरिकों से अपील की कि वे पूर्व की भांति इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं, ताकि 5 वर्ष से कम आयु का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे और दुर्ग जिला पोलियो मुक्त भारत के लक्ष्य में अपनी सशक्त भूमिका निभा सके। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी सहित नगर निगम दुर्ग, चरोदा, भिलाई एवं रिसाली के आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, डब्ल्यूएचओ, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इंडियन पीडियाट्रिक एसोसिएशन, रोटरी क्लब एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *