दुबई में खेले जाने वाले अंडर-19 एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत और श्रीलंका आमने-सामने होने वाले थे, लेकिन मौसम ने इस बड़े मुकाबले पर पानी फेर दिया। लगातार बारिश और गीले आउटफील्ड के चलते अब तक टॉस भी नहीं हो सका है। भले ही बारिश रुक चुकी हो, लेकिन मैदान के कई हिस्सों में पानी जमा रहने से अंपायरों को खेल शुरू कराने में दिक्कत आ रही है और बार-बार निरीक्षण के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है।
अगर यह सेमीफाइनल मुकाबला पूरी तरह रद्द कर दिया जाता है, तो टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार भारत को सीधा फाइनल का टिकट मिल जाएगा। इसकी वजह यह है कि टीम इंडिया ग्रुप-ए में अपने सभी तीनों मैच जीतकर टॉप पर रही थी, जबकि श्रीलंका रनर-अप के तौर पर सेमीफाइनल में पहुंचा था।
हालात कुछ ऐसे ही दूसरे सेमीफाइनल में भी बने हुए हैं, जहां पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थीं। वहां भी आउटफील्ड गीली होने के कारण खेल प्रभावित हुआ है। अगर वह मुकाबला भी नहीं हो पाता है, तो ग्रुप-बी में पहले स्थान पर रहने के कारण बांग्लादेश फाइनल में जगह बना लेगा। ऐसे में बारिश के चलते बिना एक भी सेमीफाइनल खेले ही भारत और बांग्लादेश के बीच खिताबी मुकाबला तय हो सकता है।
ग्रुप स्टेज में भारत और बांग्लादेश दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा था। दोनों टीमों ने अपने-अपने ग्रुप में लगातार तीन जीत दर्ज की थीं। वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान ने दो-दो मैच जीतकर रनर-अप के रूप में सेमीफाइनल में एंट्री की थी।
भारतीय अंडर-19 टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया है। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान, यूएई और मलेशिया को हराया। खासतौर पर मलेशिया के खिलाफ आखिरी मुकाबला एकतरफा रहा, जिसमें भारत ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। इस मैच में अभिज्ञान कुंडू ने इतिहास रचते हुए 125 गेंदों पर नाबाद 209 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी बदौलत भारत ने 7 विकेट पर 408 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मलेशिया की टीम सिर्फ 93 रन पर सिमट गई थी।
कुंडू 11वें ओवर में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और आखिरी गेंद तक टिके रहे। हालांकि उनकी इस डबल सेंचुरी को आधिकारिक यूथ वनडे रिकॉर्ड में जगह नहीं मिली। आधिकारिक रिकॉर्ड इस समय दक्षिण अफ्रीका के जोरिच वान शाल्कविक के नाम है, जिन्होंने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाए थे। इससे पहले 2012 में बांग्लादेश के सौम्य सरकार ने कतर के खिलाफ 209 रन बनाए थे, लेकिन वह भी आधिकारिक रिकॉर्ड में शामिल नहीं है।
अब सबकी नजरें मौसम पर टिकी हैं। अगर बारिश और गीले मैदान ने खेल की इजाजत नहीं दी, तो अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल की तस्वीर बिना गेंद फेंके ही साफ हो सकती है।