महान गायक श्री के. जे. येसुदास की 86वीं जयंती पर 27 दिसंबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

Spread the love

सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा महान भारतीय पार्श्व गायक श्री के. जे. येसुदास की 86वीं जयंती एवं उनकी अमर संगीत विरासत के सम्मान में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष संगीत कार्यक्रम शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर, भिलाई में सायं 7:00 बजे से आयोजित होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध गायक श्री पी. टी. उल्लास कुमार अपनी प्रस्तुति देंगे।

इस ग्रैंड म्यूजिकल इवनिंग में श्री पी. टी. उल्लास कुमार की भावपूर्ण एवं प्रभावशाली लाइव प्रस्तुति श्रोताओं को महान गायक श्री के. जे. येसुदास की संगीत यात्रा की याद दिलाएगी। हिंदी फिल्म संगीत, कर्नाटक शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय एवं अर्ध-शास्त्रीय गायन में अपनी विशिष्ट दक्षता के लिए विख्यात श्री उल्लास कुमार के साथ इस अवसर पर जानी-मानी क्षेत्रीय गायिकाएं सुश्री अंजलि शुक्ला एवं सुश्री गौतमी चक्रवर्ती भी मंच साझा करेंगी।

यह सांस्कृतिक संध्या सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है, जो भिलाई एवं आसपास के समस्त संगीत प्रेमियों के लिए निःशुल्क रहेगी।

उल्लेखनीय है कि श्री के. जे. येसुदास भारतीय संगीत जगत के ऐसे युगपुरुष हैं, जिनकी आवाज़ ने पीढ़ियों तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया है। अनेक भारतीय भाषाओं और शास्त्रीय परंपराओं में उनके अतुलनीय योगदान ने भारतीय सांस्कृतिक चेतना को समृद्ध किया है। हजारों कालजयी गीतों के माध्यम से उन्होंने शास्त्रीय शुद्धता और लोकप्रिय संगीत के बीच सेतु स्थापित किया और संगीत उत्कृष्टता व आध्यात्मिक भावनाओं के प्रतीक के रूप में स्वयं को अमर बना लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *