बिलासपुर में वाहन की टक्कर से CRPF जवान की मौत:छुट्‌टी पर आया था घर, गुरु घासीदास जयंती मनाकर लौटते वक्त हुआ हादसा; दोस्त गंभीर

Spread the love

बिलासपुर में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक CRPF जवान की मौत हो गई। वहीं, उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। CRPF जवान मनीष कुमार आदिले छुट्‌टी पर घर आया था। गुरुवार (18 दिसंबर) तड़के वो गुरु घासीदास जयंती समारोह मनाकर लौट रहा था। इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।

श्रीनगर में पोस्टिंग थी

जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के हरदीबाजार के जोरहाडबरी निवासी मनीष कुमार आदिले CRPF के जवान थे। उनकी पोस्टिंग श्रीनगर में थी। पिछले दिनों वो छुट्टियों पर घर आए थे। उनका एक मकान बिलासपुर में भी है, जहां उनका परिवार रहता है।

बुधवार (17 दिसंबर) को गुरु घासीदास जयंती पर्व मनाने के लिए वो अपने गांव गए थे। उनके साथ उनका दोस्त उदय पाल भी था। दोनों बाइक में सवार होकर बिलासपुर आ रहे थे।

हादसे में CRPF जवान की मौत, दोस्त घायल

गुरुवार तड़के करीब तीन बजे कोरबा से लौटते बाइक सवार दोनों लोग तोरवा स्थित लालखदान ओवर ब्रिज के पास पहुंचे थे। उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के ड्राइवर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

इस हादसे में बाइक से उछलकर दोनों गिर गए, जिससे मनीष के सिर में गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, उसका दोस्त उदय पाल भी बुरी तरह से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।

आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं, उदय पाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

गुरुवार (18 दिसंबर) को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन उसके शव को लेकर गृहग्राम चले गए, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे के बाद पुलिस वाहन की जानकारी जुटाकर आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *