सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: गुजरात पुलिस में 13,591 पदों पर भर्ती, 23 दिसंबर तक करें आवेदन

Spread the love

गुजरात में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। Gujarat Police Recruitment Board ने गुजरात पुलिस पीएसआई और कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसकी अंतिम तिथि 23 दिसंबर तय की गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल ojas.gujarat.gov.in के जरिए समय रहते आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 13,591 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पीएसआई कैडर में अनआर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर के 659 पद, आर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर के 129 पद और जेलर ग्रुप-2 के 70 पद शामिल हैं, यानी कुल 858 पद। वहीं कॉन्स्टेबल कैडर में अनआर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल के 6,942 पद, आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल के 2,458 पद, एसआरपीएफ के 3,002 पद, जेल सिपाही (पुरुष) के 300 पद और जेल सिपाही (महिला/मैट्रन) के 31 पद मिलाकर कुल 12,733 पदों पर भर्ती होगी।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो पीएसआई पदों के लिए उम्मीदवार का स्नातक होना अनिवार्य है, जबकि कॉन्स्टेबल पदों के लिए 12वीं पास होना पर्याप्त है। आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष रखी गई है, वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता एवं माप परीक्षण (PET/PST), लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल होंगे। वेतनमान आकर्षक है—पुलिस सब इंस्पेक्टर को ₹29,200 से ₹92,300 प्रतिमाह और कॉन्स्टेबल को ₹21,700 से ₹69,100 प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा।

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ओटीआर क्रेडेंशियल्स से रजिस्ट्रेशन करना होगा, आवश्यक जानकारी भरनी होगी, दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म सब्मिट करना होगा। भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखना भी जरूरी है।

जो अभ्यर्थी पुलिस विभाग में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह भर्ती एक बड़ा मौका है। अंतिम तिथि नजदीक है, इसलिए देर किए बिना आवेदन करना बेहतर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *