NSE रिपोर्ट: इक्विटी बाजार में नए निवेशकों की एंट्री 11% घटी, नवंबर में जुड़े 13.2 लाख निवेशक

Spread the love

इक्विटी बाजार में नए निवेशकों की रफ्तार सुस्त पड़ती नजर आ रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हाल के महीनों में शेयर बाजार में पहली बार कदम रखने वाले निवेशकों की संख्या में साफ गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट बताती है कि नए निवेशकों के जुड़ाव में करीब 11 प्रतिशत की कमी आई है, जो बाजार की मौजूदा धारणा और निवेशकों की सतर्कता को दर्शाती है।

आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में लगभग 13.2 लाख नए निवेशकों ने इक्विटी बाजार में एंट्री ली, जबकि इससे पहले के महीनों में यह संख्या कहीं अधिक थी। एनएसई की रिपोर्ट इशारा करती है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, ब्याज दरों को लेकर चिंता और बाजार में उतार-चढ़ाव जैसे कारकों ने नए निवेशकों के उत्साह को प्रभावित किया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि लंबी तेजी के बाद निवेशक अब ज्यादा सोच-समझकर कदम रख रहे हैं। खासतौर पर नए निवेशक जोखिम से बचने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी वजह से बाजार में नई भागीदारी की रफ्तार फिलहाल धीमी दिखाई दे रही है। हालांकि, जानकार यह भी मानते हैं कि लंबी अवधि में इक्विटी बाजार की बुनियाद मजबूत बनी हुई है और हालात स्थिर होते ही नए निवेशकों की संख्या में फिर से तेजी देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *