सेल– भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर–10 में दिनांक 20 दिसंबर, 2025 को वार्षिक समारोह ‘अभिव्यंजना’ का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी, भिलाई इस्पात संयंत्र श्री चित्त रंजन महापात्र थे। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीन निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक एवं सीएमएलओ (माइन्स) श्री कमल भास्कर, कार्यपालक निदेशक एवं सीएमएलओ (रावघाट) श्री अरुण कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता तथा महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दूबे विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों, पालकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात पालक–शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री अनिक जॉर्ज द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुमिता सरकार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यार्थियों की उपलब्धियों को रेखांकित किया। प्राचार्य महोदया ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस वर्ष कक्षा 10 वीं में 18 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए, वहीं कक्षा 12वी में 13 छात्रों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक आए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय के 03 भूतपूर्व विद्यार्थियों का चयन इस वर्ष छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में भी हुआ। समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा सत्र के शिक्षक पुरस्कार विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री चित्त रंजन महापात्र ने सभी उपलब्धि प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शिक्षा एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों के संतुलित समन्वय की सराहना की।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘रिदम’ रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने सृजनात्मकता एवं सांस्कृतिक विविधता का सुंदर प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा शास्त्रीय एवं आधुनिक नृत्य, मधुर गीतों तथा ‘वंदेमातरम्’ की थीम पर भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान, गणित एवं वाणिज्य विषयों पर आधारित मॉडलों के साथ-साथ कलात्मक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। साथ ही सलाद सज्जा एवं पुष्प सज्जा गतिविधियों में विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली, जिसकी मुख्य अतिथि द्वारा सराहना की गई।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आर. सिसिली छाया, श्रीमती जया घोष एवं श्रीमती मैत्री सूत्रधार द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच संचालन में अनूपमा शुक्ला, उन्नति खंडेलवाल, निर्जला कुमारी, पूर्वी साहू, अनिरुद्ध प्रसाद एवं अनन्या जॉर्ज ने प्रभावी भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सविता तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।