Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है और कारोबारी हफ्ते की शुरुआत एक बार फिर नए रिकॉर्ड के साथ हुई है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना करीब 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 4,387.02 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं चांदी की चमक भी कम होने का नाम नहीं ले रही है और यह करीब 2.30 फीसदी उछलकर 68.84 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार करती दिखी।
घरेलू वायदा बाजार में भी बुलियन में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में सोने के भाव लगभग 1 फीसदी चढ़े, जबकि चांदी ने 2 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई। बाजार जानकारों के मुताबिक इसकी बड़ी वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और कटौती की बढ़ती उम्मीदें, मजबूत स्पॉट डिमांड और डॉलर की कमजोरी है।
सोमवार सुबह करीब 9:15 बजे MCX पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 1,35,224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं मार्च डिलीवरी वाली चांदी 2.39 फीसदी उछलकर 2,13,412 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। कारोबार के दौरान चांदी ने 2,13,844 रुपये प्रति किलो का नया रिकॉर्ड हाई भी छू लिया।
हालांकि घरेलू फिजिकल मार्केट में कीमतों में हल्का उतार-चढ़ाव नजर आया। 24 कैरेट सोना 10 ग्राम पर लगभग 10 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 1,34,170 रुपये पर कारोबार करता दिखा, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव भी करीब 10 रुपये घटकर 1,22,990 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं एक किलो चांदी का रेट 2,13,900 रुपये के आसपास दर्ज किया गया।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि सोने में यह तेजी मुख्य रूप से अमेरिकी फेड की नरम मौद्रिक नीति की उम्मीदों से जुड़ी है। हाल ही में महंगाई के आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहे हैं, जिससे जनवरी में दरों में कटौती की संभावना मजबूत हुई है। सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ने से कीमतों को और सहारा मिला है।
रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के अनुसार, मौजूदा हालात में सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर बनी रह सकती हैं। बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और आगे और रेट कट की उम्मीदें बाजार पहले ही कीमतों में शामिल कर चुका है।
चांदी की बात करें तो इसमें भी लगातार नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। वैश्विक तनाव और इंडस्ट्रियल डिमांड दोनों ही चांदी को सपोर्ट दे रहे हैं। यही वजह है कि निवेशक इसे भी सुरक्षित और लाभकारी विकल्प के तौर पर देख रहे हैं।
अगर बड़े शहरों की कीमतों पर नजर डालें तो मुंबई और कोलकाता में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,34,170 रुपये पर रहा, जबकि दिल्ली में इसका भाव 1,34,320 रुपये दर्ज किया गया। चेन्नई में 24 कैरेट सोना 1,35,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिकता नजर आया। 22 कैरेट सोना मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में 1,22,990 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि चेन्नई में यह 1,23,990 रुपये और दिल्ली में 1,23,140 रुपये पर पहुंच गया। चांदी की कीमत दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में 2,13,900 रुपये प्रति किलो रही, वहीं चेन्नई में यह काफी ऊंचे स्तर पर 2,25,900 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई।
बाजार का आउटलुक फिलहाल बुलिश बना हुआ है। Goldman Sachs का अनुमान है कि अगर मौजूदा हालात बने रहे तो दिसंबर 2026 तक सोने के दाम करीब 14 फीसदी और बढ़कर 4,900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकते हैं। बैंक के मुताबिक, इसमें सेंट्रल बैंकों की मजबूत खरीद और फेड की नरम नीति की अहम भूमिका रहेगी।