Poco M8 Series India Launch: Poco M8 और M8 Pro की भारत में जल्द एंट्री, डिजाइन-कैमरा डिटेल्स लीक

Spread the love

Poco M8 Series India Launch: Poco ने भारत में अपनी नई M-सीरीज़ स्मार्टफोन्स की आहट दे दी है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर एक टीज़र जारी किया है, हालांकि इसमें मॉडल नाम या फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया। इसके बावजूद, सर्टिफिकेशन लिस्टिंग्स और ताज़ा लीक्स ने साफ संकेत दे दिए हैं कि भारतीय बाजार में Poco M8 और Poco M8 Pro जल्द लॉन्च हो सकते हैं। चर्चा यह भी है कि दोनों फोन भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी उतारे जाएंगे।

लीक्स के मुताबिक, Poco M8 सीरीज़ का हार्डवेयर काफी हद तक Redmi की आने वाली Note लाइनअप से प्रेरित हो सकता है। बताया जा रहा है कि Poco M8, Redmi Note 15 5G का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, जबकि Poco M8 Pro को Redmi Note 15 Pro+ पर आधारित माना जा रहा है। हालांकि, भारत और ग्लोबल वेरिएंट्स के बीच कुछ अहम अंतर देखने को मिल सकते हैं।

कैमरा को लेकर सबसे बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि Poco M8 Pro का भारतीय वेरिएंट 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ आ सकता है, जो Redmi Note 15 Pro+ के चीनी वर्ज़न जैसा होगा। वहीं, ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 15 Pro+ के लिए 200MP सेंसर की चर्चा है। यानी कैमरा स्पेसिफिकेशन में रीजन के हिसाब से बदलाव संभव है।

सर्टिफिकेशन मोर्चे पर भी तस्वीर काफी साफ है। Poco M8 Pro को TDRA (UAE), IMEI डेटाबेस, FCC और IMDA पर देखा जा चुका है। वहीं Poco M8 5G को BIS (भारत), NBTC, IMDA और TDRA से मंज़ूरी मिल चुकी है—जो आमतौर पर लॉन्च से पहले का मजबूत संकेत माना जाता है।

डिज़ाइन लीक्स के अनुसार, दोनों फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ डुअल-टोन सिल्वर-ब्लैक फिनिश में आ सकते हैं। रियर पैनल पर नीचे की ओर Poco ब्रांडिंग होगी, जबकि कैमरा मॉड्यूल स्क्वायर-राउंड यानी “स्क्विर्कल” डिज़ाइन में दिख सकता है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।

फ्रंट की बात करें तो Poco M8 और M8 Pro में होल-पंच सेल्फी कैमरा, फ्लैट डिस्प्ले और अपेक्षाकृत मोटे बेज़ल्स देखने को मिल सकते हैं। दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन होंगे, जबकि नीचे USB Type-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन दिया जाएगा—यानी रोज़मर्रा के इस्तेमाल को ध्यान में रखकर रखा गया लेआउट।

अब निगाहें Poco की आधिकारिक घोषणा पर टिकी हैं। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में Poco M8 Series की लॉन्च डेट, फुल स्पेसिफिकेशंस और भारत में कीमत को लेकर पूरी जानकारी साझा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *