‘स्त्री’ के नाम से ही डर गए थे निवेशक: दिनेश विजान का खुलासा, बिना फंडिंग बनी और इतिहास रच गई फिल्म

Spread the love

हिंदी सिनेमा में कई बार ऐसा हुआ है जब किसी फिल्म की किस्मत उसकी कहानी से पहले उसके नाम पर तय कर दी गई, और सुपरहिट फिल्म स्त्री इसका बड़ा उदाहरण है। फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने हाल ही में खुलासा किया कि जब उन्होंने ‘स्त्री’ बनाने का फैसला किया था, तब कोई भी उस पर पैसा लगाने को तैयार नहीं था। वजह कहानी नहीं, निर्देशन नहीं, बल्कि सिर्फ फिल्म का टाइटल था।

पीटीआई से बातचीत में दिनेश विजान ने बताया कि आज जिस फिल्म को लोग हिंदी सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्मों में गिनते हैं, उस पर शुरुआत में किसी को भरोसा नहीं था। उनके मुताबिक, लोगों का मानना था कि ‘स्त्री’ नाम की फिल्म दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाएगी और बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलेगी। इसी सोच के चलते किसी भी निवेशक ने फिल्म को फंड करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालात ऐसे थे कि आखिरकार उन्हें यह फिल्म अपने दम पर बनानी पड़ी।

दिनेश विजान का कहना है कि पिछले कुछ साल उनके लिए असाधारण रहे हैं। ‘स्त्री’ न सिर्फ सुपरहिट हुई, बल्कि अपने समय की नंबर वन हिंदी फिल्म भी बनी। यह सफलता उनके लिए भी किसी चमत्कार से कम नहीं थी, क्योंकि जिस फिल्म को कोई छूना नहीं चाहता था, वही फिल्म इतिहास रच गई। करीब 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘स्त्री’ ने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर यह साबित कर दिया कि कंटेंट और ईमानदार फिल्ममेकिंग नाम या धारणाओं से कहीं बड़ी होती है।

इस सफलता के बाद उनकी प्रोडक्शन कंपनी Maddock Films ने लगातार मजबूत फिल्मों का सिलसिला जारी रखा। दिनेश विजान बताते हैं कि ‘स्त्री’ के बाद आई ‘छावा’ जैसी फिल्मों ने उन्हें और भी बड़े और साहसी प्रोजेक्ट्स पर काम करने का आत्मविश्वास दिया। उनके मुताबिक, इससे ज्यादा किसी निर्माता को और क्या चाहिए कि उसकी फिल्मों ने उसे रचनात्मक आजादी दे दी।

साल 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था और फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। दर्शकों को हॉरर और कॉमेडी का यह अनोखा मिश्रण इतना पसंद आया कि फिल्म कल्ट का दर्जा हासिल कर गई।

इतना ही नहीं, साल 2024 में रिलीज हुआ इसका सीक्वल स्त्री 2 तो कमाई के मामले में पहले भाग से भी आगे निकल गया। फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर यह साबित कर दिया कि ‘स्त्री’ अब सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक मजबूत फ्रेंचाइज़ बन चुकी है।

दिनेश विजान की आने वाली फिल्म इक्कीस भी चर्चा में है, जो 1 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और यह परमवीर चक्र से सम्मानित सबसे कम उम्र के सैनिक अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत, धर्मेंद्र, सिकंदर खेर और सिमर भाटिया अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

दिनेश विजान का कहना है कि ‘स्त्री’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों की सफलता ने उन्हें ऐसे विषय चुनने का हौसला दिया है, जिन पर आमतौर पर जोखिम माना जाता है। उन्हें उम्मीद है कि ‘इक्कीस’ को भी दर्शकों का वही प्यार मिलेगा, जिसने कभी ‘स्त्री’ को नाम के डर से उठाकर बॉक्स ऑफिस के शिखर तक पहुंचा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *