भागदौड़ भरी जिंदगी, धूल-मिट्टी और बढ़ते प्रदूषण का असर सबसे पहले चेहरे की त्वचा पर दिखाई देता है। पिंपल्स, दाग-धब्बे, ऑयलीनेस और बेजानपन आज आम समस्या बन चुके हैं। ऐसे में लोग तुरंत महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ओर रुख करते हैं, लेकिन हर बार उनसे मनचाहा नतीजा नहीं मिलता। अगर आप बिना केमिकल के, नेचुरल तरीके से चेहरे पर निखार चाहते हैं, तो फिटकरी और मुल्तानी मिट्टी का कॉम्बिनेशन एक बेहतरीन घरेलू उपाय साबित हो सकता है।
आयुर्वेद में फिटकरी और मुल्तानी मिट्टी दोनों को त्वचा के लिए लाभकारी माना गया है। सही मात्रा और सही तरीके से इस्तेमाल करने पर ये स्किन को डीप क्लीन करने के साथ-साथ नेचुरल ग्लो लौटाने में मदद करते हैं।
ऑयली स्किन वालों के लिए फिटकरी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक काफी असरदार माना जाता है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा से अतिरिक्त तेल सोख लेती है, जबकि फिटकरी बैक्टीरिया को कम करने में मदद करती है। मुल्तानी मिट्टी में चुटकीभर फिटकरी पाउडर और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं, इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा साफ और फ्रेश दिखने लगती है।
पिंपल्स और दाग-धब्बों की परेशानी में भी यह नुस्खा कारगर माना जाता है। फिटकरी के एंटी-बैक्टीरियल गुण पिंपल्स को कम करने में सहायक होते हैं। मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा फिटकरी पाउडर और नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं। नियमित उपयोग से दाग-धब्बे हल्के पड़ने लगते हैं और त्वचा साफ नजर आने लगती है।
धूप की वजह से होने वाली टैनिंग को कम करने के लिए भी फिटकरी और मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी, फिटकरी और कच्चे दूध को मिलाकर तैयार किया गया फेस पैक चेहरे और गर्दन पर लगाने से टैनिंग कम होती है और स्किन में नैचुरल ब्राइटनेस आने लगती है। कुछ ही हफ्तों में रंगत में फर्क महसूस किया जा सकता है।
अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो फिटकरी की मात्रा बहुत कम रखें। मुल्तानी मिट्टी में शहद और दूध के साथ चुटकीभर फिटकरी मिलाकर फेस पैक बनाएं। इससे त्वचा साफ होने के साथ-साथ सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बनती है, बिना ज्यादा ड्राय हुए।
हालांकि फिटकरी का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल त्वचा को रूखा बना सकता है। इसलिए इसे हफ्ते में एक या दो बार से ज्यादा न लगाएं और पहली बार उपयोग से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि किसी तरह की एलर्जी या जलन से बचा जा सके।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य घरेलू अनुभवों और पारंपरिक मान्यताओं पर आधारित है। इसे चिकित्सकीय सलाह न समझें। किसी भी उपाय को नियमित रूप से अपनाने से पहले डॉक्टर या स्किन एक्सपर्ट से परामर्श जरूर लें।