भारतीय लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal ने क्रिकेट मैदान से दूर एक बेहद भावुक पल अपने फैंस के साथ साझा किया है। चहल ने सोशल मीडिया पर अपनी नई लग्ज़री कार BMW की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, मगर इस पोस्ट की असली खासियत कार नहीं बल्कि उनके साथ खड़े माता-पिता रहे। चहल ने इस खुशी के पल को अपने परिवार को समर्पित करते हुए यह साफ कर दिया कि उनके लिए सफलता की असली परिभाषा क्या है।
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर चहल ने लिखा, “नई कार घर लाया हूं उन दो लोगों के साथ, जिन्होंने हर सपना मुमकिन बनाया। मेरे माता-पिता को इस पल को जीते और खुश होते देखना ही असली लग्ज़री है।” यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और फैंस ने उनकी सादगी, संस्कार और पारिवारिक सोच की जमकर तारीफ की। तस्वीरों में चहल अपने माता-पिता के साथ मुस्कुराते नजर आए, जो उनके संघर्ष और मेहनत से भरे सफर की खामोश कहानी भी कहते हैं।
नई कार खरीदना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि होती है, लेकिन चहल ने जिस तरह इस पल को माता-पिता के सम्मान से जोड़कर पेश किया, उसने इसे और खास बना दिया। यह पोस्ट एक तरह से यह संदेश भी दे गई कि असली लग्ज़री महंगी चीजों में नहीं, बल्कि अपनों के साथ खुशियां बांटने में होती है।
क्रिकेट की बात करें तो चहल हाल के महीनों में भारतीय टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहने के बावजूद, उसके बाद टीम मैनेजमेंट ने स्पिन डिपार्टमेंट में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। ऐसे में फिलहाल टीम इंडिया में चहल की वापसी आसान नहीं दिख रही और 2026 टी20 वर्ल्ड कप के संभावित स्क्वॉड में भी उनका नाम नहीं है।
हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी के बावजूद चहल का जलवा आईपीएल में बरकरार है। पिछले सीजन में Punjab Kings के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 16 विकेट झटके और दो बार चार-चार विकेट लेकर मुकाबले का रुख पलट दिया। 4/28 का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि बड़े मंच पर चहल आज भी मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं।
पंजाब किंग्स ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया है और टीम को उम्मीद होगी कि चहल के अनुभव और जादुई गेंदबाज़ी से उनका लंबे समय से चला आ रहा खिताबी इंतजार खत्म हो सके। मैदान के बाहर नई BMW और मैदान के अंदर विकेटों की भूख—युजवेंद्र चहल का सफर फिलहाल इसी खूबसूरत संतुलन के साथ आगे बढ़ रहा है।