जीआईटीएफ–बीआईवीवी सेक्टर-XI स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

Spread the love

सेक्टर-XI, खुर्सीपार स्थित जीआईटीएफ–बीआईवीवी सेक्टर-XI स्कूल में वार्षिक समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रतिभा, नैतिक मूल्यों तथा शैक्षणिक उपलब्धियों का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला, जिसने उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (मार्केटिंग एवं स्ट्रेटेजिक प्लानिंग), भिलाई इस्पात संयंत्र, श्री पी. सुब्बा राव रहे। कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा कुमारी भी उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप महाप्रबंधक (सीएसआर), भिलाई इस्पात संयंत्र, सुश्री अपर्णा चंद्रा की उपस्थिति रही। अन्य विशिष्ट अतिथियों में वार्ड पार्षद (वार्ड क्रमांक-43, खुर्सीपार) श्री शुभम झा, सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समन्वयक (हरे कृष्ण आंदोलन) श्रीमती वृंदा , समन्वयक (जीआईटीएफ एजुकेशन) श्री अनुराग, प्रधानाचार्या (जीआईटीएफ–बीआईवीवी सेक्टर-VI) सुश्री पद्मजा नंद कुमार, पीटीए अध्यक्ष सुश्री उमा मिश्रा तथा पीटीए कोषाध्यक्ष सुश्री साधना डोंगरे शामिल रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन एवं पौध वितरण के साथ किया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिव तांडव, भगवान श्रीकृष्ण के बाल्यकाल पर आधारित नृत्य, छत्तीसगढ़ का राउत नाचा, गुजरात की लठमार होली से प्रेरित गरबा, भरतनाट्यम तथा मीरा बाई की श्रीकृष्ण भक्ति को दर्शाता भावपूर्ण नृत्य शामिल रहा। श्रीकृष्ण भजन एवं शिक्षकों-विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा स्वयं लिखित एवं मंचित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई, जिसमें स्वच्छता, प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से बचाव तथा नशा-मुक्त जीवन जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वी. बाला सुब्रमण्यम ने वर्ष 2025–26 का वार्षिक विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों तथा भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधनों में विद्यार्थियों को सतत परिश्रम, नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के पूर्व छात्र सुमित कुमार सिंह को नीट मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जो वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बना।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सुश्री तेमेश्वरी साहू ने दिया, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *