तीन साल तक फ्री ब्लड जांच: अटल जयंती पर विधायक रिकेश सेन की पहल, वैशाली नगर में रोज़ाना 31 टेस्ट निःशुल्क

Spread the love

भिलाई के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में आमजन के लिए एक बड़ी और स्थायी स्वास्थ्य सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। क्षेत्र के विधायक Rikesh Sen के शांति नगर स्थित कार्यालय में 25 दिसंबर से रोज़ाना निःशुल्क ब्लड जांच सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यह सुविधा प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेगी और जांच कराने वालों को उसी दिन शाम तक रिपोर्ट मिल जाएगी, जिससे समय और खर्च—दोनों की बचत होगी।

यह पहल भारत रत्न Atal Bihari Vajpayee की जयंती के अवसर पर शुरू की जा रही है। विधायक का कहना है कि यह कदम अटल जी के “सशक्त और स्वस्थ भारत” के सपने को जमीन पर उतारने की दिशा में है। खास बात यह है कि यह सेवा किसी आयोजन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि लगातार तीन वर्षों तक प्रतिदिन जारी रहेगी, ताकि नियमित स्वास्थ्य जांच के जरिए बीमारियों की समय रहते पहचान हो सके।

सेवा की सबसे बड़ी खासियत इसकी व्यापकता है। निःशुल्क ब्लड जांच में कुल 31 प्रकार के टेस्ट शामिल किए गए हैं, जिनमें हिमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, ईएसआर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, लिवर और किडनी फंक्शन, एचआईवी, हेपेटाइटिस, विडाल, सिकल सेल, गर्भावस्था जांच सहित कई अहम जांचें शामिल हैं। सैंपल देने के बाद महज़ पांच घंटे में रिपोर्ट उपलब्ध होने से मरीजों को तुरंत आगे की चिकित्सा सलाह लेने में सहूलियत मिलेगी।

विधायक कार्यालय के अनुसार, यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आएगी जो नियमित जांच का खर्च वहन नहीं कर पाते। तीन साल तक चलने वाली इस पहल से Vaishali Nagar और आसपास के इलाकों के हजारों लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह कदम न केवल निवारक देखभाल को बढ़ावा देगा, बल्कि समय पर जांच के जरिए गंभीर बीमारियों के जोखिम को भी कम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *