सोशल मीडिया पर इन दिनों हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ से जुड़ी कुछ क्लिप्स तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें बॉलीवुड स्टार Govinda को ना’वी अवतार में दिखाया जा रहा है। इन वीडियो में दावा किया जा रहा है कि गोविंदा ने अवतार 3 के जरिए हॉलीवुड में कदम रख लिया है। कुछ क्लिप्स में वे रंग-बिरंगे इंडियन आउटफिट में नजर आते हैं, तो एक वीडियो में वह अपनी सुपरहिट फिल्म दीवाना मस्ताना का मशहूर डायलॉग “हटा सावन की घटा, बत्ती बुझा” बोलते दिखाई देते हैं, जबकि बैकग्राउंड में जेक सुली और उसका परिवार नजर आता है।
लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। यह पूरा मामला एक AI-जनरेटेड वीडियो का है, जिसका फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है। अवतार फ्रेंचाइजी या हालिया रिलीज Avatar: Fire and Ash में गोविंदा का ऐसा कोई सीन मौजूद नहीं है। यानी वायरल क्लिप्स पूरी तरह फेक हैं और केवल डिजिटल एडिटिंग व AI टेक्नोलॉजी का कमाल हैं।
दरअसल, यह चर्चा नई नहीं है। काफी पहले गोविंदा खुद यह दावा कर चुके हैं कि उनकी मुलाकात अवतार के निर्देशक James Cameron से हुई थी और उन्हें फ्रेंचाइजी में एक रोल ऑफर किया गया था। एक यूट्यूब इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि अमेरिका में एक बिजनेस मीटिंग के दौरान उनकी पहचान जेम्स कैमरून से कराई गई। बातचीत के दौरान उन्हें एक ऐसे किरदार का ऑफर मिला, जिसमें हीरो दिव्यांग था और इसके लिए करीब 410 दिनों की शूटिंग के साथ 18 करोड़ रुपये की फीस की पेशकश भी हुई थी।
गोविंदा के मुताबिक, उन्होंने यह सोचकर ऑफर ठुकरा दिया कि बॉडी पेंट और लंबे शूट शेड्यूल से उनकी सेहत पर असर पड़ सकता है। बाद में उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म के टाइटल को लेकर सुझाव दिया था और इस फैसले पर कभी-कभी पछतावा भी होता है। हालांकि, इस दावे पर इंडस्ट्री में सवाल उठे। उनके साथ कई फिल्में बना चुके निर्माता पहलाज निहलानी ने इसे गलत बताया था, वहीं गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इस ऑफर के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर वायरल अवतार 3 वाला गोविंदा वीडियो सिर्फ एक AI क्रिएशन है। न तो यह हॉलीवुड डेब्यू है और न ही जेम्स कैमरून की फिल्म का हिस्सा। यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि वायरल कंटेंट पर आंख बंद करके भरोसा करने से पहले उसकी सच्चाई जांचना कितना जरूरी है।