संयंत्र के एसएमएस- 3 में ‘शून्य हानि’ लक्ष्य के साथ सुरक्षा सप्ताह आयोजित

Spread the love

सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र की स्टील मेल्टिंग शॉप–3 में विगत दिनों विभागीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन पूरे उत्साह, सहभागिता और प्रतिबद्धता के साथ किया गया। इस आयोजन के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि सुरक्षा केवल किसी एक दिवस या अभियान तक सीमित नहीं, बल्कि यह प्रत्येक कर्मी की दैनिक कार्य-संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।

सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री प्रमोद कुमार, महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) श्री एस. के. अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री टी. बैठा सहित एसएमएस- 3 के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, सहयोगी संस्थाओं के साइट इंचार्ज, सुरक्षा पर्यवेक्षक एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस दौरान सप्ताह भर फोकस्ड प्रशिक्षण सत्रों एवं इंटरैक्टिव चर्चाओं का आयोजन किया गया, जिनमें अग्नि सुरक्षा (फायर सर्विसेस द्वारा लाइव फायर डेमो), गैस सेफ्टी, फर्स्ट एड, ह्यूमन फैक्टर, डिफेंसिव ड्राइविंग, विद्युत सुरक्षा, एचआईआरए–जेएसए, एनर्जी आइसोलेशन, स्ट्रेस मैनेजमेंट, महिलाओं के लिए विशेष रूप से नियर मिस रिपोर्टिंग तथा सेफ्टी क्विज जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया। इन सत्रों का उद्देश्य शॉपफ्लोर पर जोखिमों की पहचान और सुरक्षित निर्णय क्षमता को और अधिक सुदृढ़ करना रहा।

सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार द्वारा सेफ्टी स्टॉल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) श्री बी. के. बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) श्री तुषार कांत, मुख्य महाप्रबंधक (एसईडी) श्री डी. सतपथी, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री प्रमोद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी) श्री पी. आर. भल्ला, मुख्य महाप्रबंधक (सीबीडी) श्री आई. सेनगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) श्री एच. के. सचदेव, महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) श्री एस. के. अग्रवाल तथा मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस- 3) श्री टी. बैठा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सेफ्टी स्टॉल में कार्यस्थल पर अपनाई जा रही सुरक्षा प्रक्रियाओं, नवाचारों, आधुनिक सुरक्षा उपकरणों तथा प्रभावशाली कार्य मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि एसएमएस- 3 द्वारा वर्ष 2023 से प्रारंभ की गई यह पहल बीएसपी में अपनी तरह की एक अनूठी पहल है।

सुरक्षा सप्ताह को और अधिक प्रभावी एवं रचनात्मक बनाने के उद्देश्य से कविता, निबंध, सुरक्षा सुझाव, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, टूल बॉक्स टॉक (टीबीटी), स्किट एवं हाउसकीपिंग जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बीएसपी कर्मियों, ठेका श्रमिकों तथा उनके परिजनों सहित 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ हाउसकीपिंग पुरस्कार इडब्लूएसएस क्षेत्र की टीम को, जिसके नेतृत्व सहायक महाप्रबंधक श्री साजू थॉमस एवं उप प्रबंधक श्री भवनीत कृष्णा के साथ मेसर्स वेक्स एवं पीजीपीएएल ने प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ सेफ्टी स्टॉल पुरस्कार मेसर्स इन्नोमोटिक्स को, नेतृत्व—साइट इंचार्ज (एसएमएस- 3) श्री जेना को प्राप्त हुआ, जबकि अधिकतम सहभागिता पुरस्कार मेसर्स जी. आर. एंटरप्राइज को, जिनके नेतृत्व श्री रवि रंजन एवं श्री विनय कुमार पचौली ने किया। सभी विजेताओं को कार्यपालक निदेशक (संकार्य) द्वारा स्मृति चिन्ह एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार ने संयंत्र में संचालित विभिन्न सुरक्षा पहलों पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक कर्मी से भिलाई इस्पात संयंत्र को सुरक्षित, संरक्षित एवं खुशहाल कार्यस्थल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सुरक्षा एंथम “सुरक्षा का जोश, हर रोज़” रहा, जिसे एसएमएस- 3 की टीम द्वारा तैयार किया गया और मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा इसका लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (एसएमएस- 3) अर्चना अतिका सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस- 3) श्रुति पांडे एवं वरिष्ठ अभियंता (इन्नोमोटिक्स) आकर्ष उपाध्याय ने किया। यह सम्पूर्ण सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस- 3) श्री त्रिभुवन बैठा के निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की परिकल्पना, योजना एवं क्रियान्वयन महाप्रबंधक एवं डीएसओ (एसएमएस- 3) सुश्री पुष्पा एम्ब्रोस द्वारा अपनी टीम के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *