White Clothes: पीले पड़ गए सफेद कपड़े? बिना केमिकल इन घरेलू उपायों से पाएं फिर से नई जैसी चमक

Spread the love

सफेद कपड़े जितने साफ-सुथरे और एलिगेंट दिखते हैं, उतनी ही जल्दी उनकी चमक भी फीकी पड़ने लगती है। पसीना, धूल-मिट्टी, बार-बार धुलाई और सही तरीके से देखभाल न होने पर सफेद कपड़े धीरे-धीरे पीले या मटमैले नजर आने लगते हैं। ऐसे में अक्सर लोग तेज केमिकल या ब्लीच का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो तुरंत असर तो दिखाते हैं, लेकिन कपड़ों के रेशों को कमजोर कर देते हैं और उनकी उम्र घटा देते हैं। अगर आप चाहते हैं कि सफेद कपड़े बिना नुकसान के फिर से चमक उठें, तो कुछ आसान और प्राकृतिक घरेलू उपाय आपकी बड़ी मदद कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा सफेद कपड़ों की सफेदी लौटाने में बेहद असरदार माना जाता है। गुनगुने पानी में थोड़ी मात्रा में बेकिंग सोडा मिलाकर कपड़ों को कुछ समय के लिए भिगोने से न सिर्फ पीलापन कम होता है, बल्कि कपड़ों में जमी बदबू भी दूर हो जाती है। इसके बाद सामान्य डिटर्जेंट से धोने पर कपड़े साफ और फ्रेश दिखने लगते हैं। इसी तरह नींबू भी एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। पानी में नींबू का रस मिलाकर कपड़े भिगो दिए जाएं और फिर हल्की धूप में सुखाया जाए, तो हल्का पीलापन काफी हद तक दूर हो जाता है और कपड़ों में ताजगी लौट आती है।

सफेद सिरका भी कपड़ों की सफाई में कमाल दिखाता है। यह कपड़ों के रेशों में फंसी गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है और साथ ही कपड़ों को मुलायम बनाए रखता है। धोते समय थोड़ी मात्रा में सफेद सिरका मिलाने से कपड़े ज्यादा चमकदार नजर आने लगते हैं। वहीं, नमक का इस्तेमाल भी पुराने समय से सफेद कपड़ों की चमक लौटाने के लिए किया जाता रहा है। नमक मिले पानी में कपड़ों को कुछ देर भिगोने से खासतौर पर पसीने के दाग हल्के पड़ जाते हैं और कपड़ों की पुरानी सफेदी वापस आने लगती है।

सिर्फ धोना ही नहीं, बल्कि कपड़ों को सही तरीके से सुखाना भी उतना ही जरूरी है। हल्की धूप में कपड़े सुखाने से सफेदी बनाए रखने में मदद मिलती है, लेकिन बहुत तेज धूप में ज्यादा देर तक सुखाने से कपड़े कमजोर हो सकते हैं। इसलिए संतुलन रखना जरूरी है। कुल मिलाकर, अगर आप इन आसान घरेलू उपायों को अपनाते हैं, तो बिना किसी महंगे केमिकल के आपके सफेद कपड़े फिर से साफ, चमकदार और लंबे समय तक टिकाऊ बने रह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *