कार बाजार में बढ़ती कीमतों की कड़ी में अब Nissan Motor India भी शामिल हो गई है। JSW-MG और मर्सिडीज-बेंज के बाद कंपनी ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2026 से उसकी कारों की कीमतों में 3% तक का इजाफा किया जाएगा। फिलहाल भारतीय बाजार में निसान की एकमात्र पेशकश मैग्नाइट है और कीमतों में यह बढ़ोतरी पूरे मॉडल रेंज पर लागू होगी।
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर वजह का विस्तृत खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऑटो इंडस्ट्री में इसे बढ़ती इनपुट कॉस्ट और करेंसी प्रेशर से जोड़कर देखा जा रहा है। निसान ने इतना जरूर कहा है कि लागत में लगातार हो रहे इजाफे के कारण यह फैसला लेना पड़ा। इससे पहले Mercedes-Benz India, BYD और MG जैसी कंपनियां भी इसी वजह से दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं।
कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर Nissan Magnite पर पड़ेगा। मौजूदा समय में मैग्नाइट की एक्स-शोरूम कीमत 5.62 लाख रुपये से 10.76 लाख रुपये के बीच है। 3% की बढ़ोतरी के बाद इसके अलग-अलग वेरिएंट्स करीब 17 हजार से 32 हजार रुपये तक महंगे हो सकते हैं। ऐसे में जनवरी 2026 से मैग्नाइट की नई कीमतें लगभग 5.79 लाख रुपये से 11.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की संभावना है। दिलचस्प बात यह है कि इसी साल जीएसटी में बदलाव के बाद कंपनी ने मैग्नाइट की कीमतों में 52 हजार से 1 लाख रुपये तक की कटौती की थी, लेकिन अब लागत के दबाव में दाम फिर ऊपर जा रहे हैं।
कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ निसान का भारत के लिए प्रोडक्ट प्लान भी काफी आक्रामक नजर आ रहा है। कंपनी मार्च 2026 तक भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट MPV ‘ग्रेवाइट’ लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कार Renault Triber पर आधारित होगी, लेकिन इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर कलर थीम अलग रखा जाएगा ताकि इसे अलग पहचान मिल सके। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो मैनुअल और AMT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आएगा।
इसके अलावा मिड-साइज SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को चुनौती देने के लिए निसान फरवरी 2026 में अपनी नई SUV ‘टेक्टॉन’ उतारेगी। यह SUV Renault Duster के CMF-B प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें डस्टर वाले पेट्रोल पावरट्रेन विकल्प मिलने की संभावना है। कंपनी का लक्ष्य है कि इन नए मॉडल्स के जरिए वह भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी को फिर से मजबूत करे।
निसान यहीं नहीं रुकेगी। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि 2027 में वह एक बड़ी 7-सीटर SUV लॉन्च करेगी। यह गाड़ी भी टेक्टॉन के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसे रेनो के ग्लोबल मॉडल ‘बिगस्टर’ का निसान वर्जन माना जा रहा है। कंपनी को भरोसा है कि इन नए लॉन्च के दम पर भारत में उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी। फिलहाल निसान का पूरा फोकस मैग्नाइट की बिक्री को बनाए रखने और आने वाले मॉडल्स की तैयारी पर टिका हुआ है।