बॉलीवुड में इन दिनों बड़े बजट और बड़ी फ्रेंचाइज़ी फिल्मों को लेकर हलचल तेज है। हाल ही में रणवीर सिंह के डॉन 3 से बाहर होने की चर्चाओं के बीच अब एक और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 से खुद को अलग कर लिया है। यह वही फ्रेंचाइज़ी है, जिसकी पिछली कड़ी ‘दृश्यम 2’ को जबरदस्त सफलता मिली थी और दर्शक इसके अगले भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सूत्रों का दावा है कि अक्षय खन्ना और मेकर्स के बीच फीस और क्रिएटिव पहलुओं को लेकर बात नहीं बन पाई। प्री-प्रोडक्शन के दौरान किरदार, लुक और फीस से जुड़े कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन सकी, जिसके बाद अभिनेता ने प्रोजेक्ट से हटने का फैसला किया। हालांकि, इस खबर पर अब तक न तो अक्षय खन्ना और न ही फिल्म की टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है।
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि हालिया ब्लॉकबस्टर धुरंधर की सफलता के बाद अक्षय खन्ना की डिमांड बढ़ी है। इस फिल्म में उनके प्रदर्शन को लेकर दर्शकों और समीक्षकों—दोनों से शानदार प्रतिक्रिया मिली, जिसके बाद उन्होंने अपनी फीस और किरदार से जुड़ी शर्तों पर दोबारा बातचीत चाही। लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी और आखिरकार रास्ते अलग हो गए।
‘दृश्यम 3’ अजय देवगन की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी का अगला चैप्टर है, इसलिए इस प्रोजेक्ट से किसी अहम कलाकार का बाहर होना स्वाभाविक रूप से चर्चा का विषय बन गया है। वहीं, अक्षय खन्ना के फैंस अभी भी उन्हें ‘धुरंधर’ में निभाए गए उनके सधे और असरदार किरदार के लिए सराह रहे हैं, जिसे कई लोग उनके करियर के बेहतरीन प्रदर्शन में गिन रहे हैं।
कुल मिलाकर, रणवीर सिंह के बाद अक्षय खन्ना से जुड़ी इस खबर ने इंडस्ट्री में यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बड़े प्रोजेक्ट्स अब कलाकारों की फीस और क्रिएटिव शर्तों के चलते और ज्यादा अनिश्चित होते जा रहे हैं। आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, लेकिन फिलहाल चर्चाओं का बाजार गर्म है।