PM Modi–Neeraj Chopra: प्रधानमंत्री से मिले नीरज चोपड़ा, पत्नी हिमानी मोर भी रहीं साथ

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की। यह भेंट प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई, जहां नीरज के साथ उनकी पत्नी हिमानी मोर भी मौजूद रहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए इसे बेहद सुखद बताया।

प्रधानमंत्री ने पोस्ट में लिखा कि नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात के दौरान खेल सहित कई विषयों पर बातचीत हुई। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब नीरज प्रतिस्पर्धी सीज़न से ब्रेक पर हैं और हाल ही में शादी के बाद कुछ समय परिवार के साथ बिता रहे हैं।

अगर 2025 के सीज़न पर नज़र डालें तो यह साल नीरज चोपड़ा के लिए उपलब्धियों और चुनौतियों का मिला-जुला रहा। उन्होंने आखिरकार वह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली, जिसका इंतज़ार लंबे समय से था। दोहा डायमंड लीग में नीरज ने 90.23 मीटर का थ्रो फेंकते हुए 90 मीटर की बाधा पार की और ऐसा करने वाले एशिया के तीसरे तथा दुनिया के कुल 25वें एथलीट बने। यह उनके करियर का एक अहम मोड़ माना गया।

हालांकि, इसी साल उन्हें कुछ निराशाजनक पल भी देखने पड़े। टोक्यो में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में नीरज अपने खिताब का बचाव नहीं कर सके और फाइनल में 84.03 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे। यह परिणाम उनके लिए अप्रत्याशित रहा, क्योंकि उनसे पदक की उम्मीद की जा रही थी।

इसके बावजूद, नीरज ने पूरे साल अपनी निरंतरता और क्लास का परिचय दिया। उन्होंने पेरिस डायमंड लीग, गोल्डन स्पाइक मीट और एनसी क्लासिक जैसे तीन बड़े खिताब अपने नाम किए। खास बात यह रही कि एनसी क्लासिक के जरिए उन्होंने भारत में विश्व स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित करने का अपना सपना भी पूरा किया, जिसे घरेलू दर्शकों और उनके परिवार का भरपूर समर्थन मिला।

डायमंड लीग फाइनल में हालांकि उन्हें जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रहकर दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा, लेकिन कुल मिलाकर नीरज का प्रदर्शन यह दिखाता है कि वे अभी भी दुनिया के शीर्ष भाला फेंक एथलीटों में शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी से यह मुलाकात नीरज चोपड़ा के सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक मानी जा रही है। खेल जगत में उनके योगदान और भारत का नाम वैश्विक मंच पर रोशन करने के लिए यह भेंट एक सकारात्मक संदेश देती है, जो आने वाले वर्षों में युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *