छत्तीसगढ़ सीमा से सटे ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों को एक और अहम सफलता मिली है। कंधमाल जिले के चाकापाड़ थाना क्षेत्र में चलाए गए बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं। यह कार्रवाई इलाके में सक्रिय नक्सली नेटवर्क के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ऑपरेशन Odisha Special Operations Group और Central Reserve Police Force की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मुठभेड़ स्थल से दो INSAS राइफल और एक .303 राइफल बरामद की गई है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि नक्सली भारी हथियारों के साथ इलाके में सक्रिय थे और किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे।
यह कार्रवाई लगातार दूसरे दिन हुई सफलता का हिस्सा है। इससे एक दिन पहले भी इसी क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को ढेर किया था। लगातार दो दिनों में हुई इन कार्रवाइयों से नक्सलियों के संगठनात्मक ढांचे और मनोबल दोनों को गहरा नुकसान पहुंचा है। ऑपरेशन में SOG की करीब 20 टीमें और CRPF की 3 टीमें तैनात हैं, जो पूरे इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान चला रही हैं।
इस पूरे अभियान की निगरानी DIG ऑपरेशन IPS अखिलेश्वर सिंह और कंधमाल के पुलिस अधीक्षक खुद कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है, ताकि किसी भी बचे हुए नक्सली या उनके हथियारों को पूरी तरह निष्क्रिय किया जा सके। सुरक्षाबलों का कहना है कि यह कार्रवाई नक्सल नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है और आने वाले दिनों में ऐसे ऑपरेशन और तेज किए जाएंगे।