कपिल शर्मा और शो के प्रोड्यूसर्स पर कॉपीराइट का शिकंजा: PPL पहुंचा बॉम्बे हाईकोर्ट, मेकर्स से मांगा जवाब

Spread the love

कॉमेडियन और अभिनेता Kapil Sharma और उनके चर्चित शो The Great Indian Kapil Sharma Show एक बार फिर कानूनी विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। कॉपीराइट उल्लंघन के आरोपों को लेकर फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड यानी Phonographic Performance Limited (PPL) ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में कपिल शर्मा के साथ-साथ प्रोडक्शन कंपनियों K9 Films Private Limited और BeingU Studios Private Limited को भी प्रतिवादी बनाया गया है।

मामले की सुनवाई 24 दिसंबर को Bombay High Court की जस्टिस शर्मिला यू देशमुख की सिंगल बेंच के सामने हुई, जहां अदालत ने शो के मेकर्स से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने प्रोडक्शन टीम को दो हफ्तों के भीतर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।

पूरा विवाद शो के तीसरे सीजन से जुड़ा बताया जा रहा है। PPL का आरोप है कि जून से सितंबर के बीच प्रसारित एपिसोड्स में तीन ऐसे गानों का इस्तेमाल किया गया, जिनका कॉपीराइट PPL के पास है, लेकिन इनके लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं लिया गया। जिन गानों पर आपत्ति जताई गई है, उनमें ‘एम बोले तो’ (मुन्नाभाई एमबीबीएस), ‘रामा रे’ (कांटे) और ‘सुबह होने न दे’ (देसी बॉयज़) शामिल हैं। याचिका में कहा गया है कि इन गानों का कमर्शियल इस्तेमाल बिना अनुमति के किया गया, जो कॉपीराइट कानून का सीधा उल्लंघन है।

PPL ने अदालत से मांग की है कि शो में कॉपीराइटेड साउंड रिकॉर्डिंग के इस्तेमाल पर तत्काल रोक लगाई जाए। इसके साथ ही कथित तौर पर गैरकानूनी तरीके से हुई कमाई का पूरा ब्यौरा देने और उल्लंघन से जुड़ी सामग्री को जब्त करने की भी मांग की गई है।

याचिका में यह भी दावा किया गया है कि दिसंबर में कोर्ट जाने से पहले PPL ने नवंबर की शुरुआत में Netflix और शो के मेकर्स को ‘सीज़ एंड डिसिस्ट’ नोटिस भेजा था, लेकिन इसके बावजूद कथित उल्लंघन जारी रहा। नोटिस के बाद भी एपिसोड्स में वही साउंड रिकॉर्डिंग सुनाई देती रहीं, जिससे PPL को कोर्ट का रुख करना पड़ा।

PPL का कहना है कि शो की रिकॉर्डिंग पहले लाइव ऑडियंस के सामने होती है, जहां ये गाने साफ तौर पर बजते हैं, और बाद में इन्हीं एपिसोड्स को एडिट कर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाता है। याचिका के अनुसार, इस पूरी प्रक्रिया के लिए न तो शो के मेकर्स और न ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने किसी तरह की वैधानिक अनुमति ली।

अब इस मामले में सबकी नजरें शो के मेकर्स के जवाब पर टिकी हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आने वाले दिनों में यह साफ होगा कि कपिल शर्मा का यह पॉपुलर शो इस कानूनी चुनौती से कैसे निपटता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *