Delhi Weather Updates: कल से बदलेगा दिल्ली का मिज़ाज, क्या खराब मौसम के बीच AQI में मिलेगी राहत या बढ़ेगी चिंता?

Spread the love

देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर कम होने के बाद ग्रैप 4 की पाबंदियां हटा दी गई थी, लेकिन कल से फिर इसे लागू करने की नौबत हो सकती है।

दरअसल, एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली का मौसम बिगड़ने की आशंका है।

ऐसे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने लोगों से वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए लागू किए गए नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।

मीडिया से बातचीत में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ का कल से दिल्ली में भी असर दिखने लगेगा।

इसकी वजह से दिल्ली का मौसम फिर से बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि घना कोहरा छाने की प्रबल संभावना है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों के आंकड़ों के आधार पर दिल्ली का मौसम बिगड़ने की आशंका है, इसलिए दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि जीआरएपी-4 हटा लिया गया है, लेकिन वायु प्रदूषण से निपटने के लिए हम सभी को कई चीजों पर मिलकर काम करने की जरूरत है।

दिल्ली में आज का एक्यूआई कितना?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों पर नजर डालें तो आज भी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में है। ITO में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 314 दर्ज किया गया जो कि अधिक खराब श्रेणी में होता है।

सीपीसीबी के मुताबिक, राजधानी में पिछले 24 घंटे का एक्यूआई 234 दर्ज हुआ था, जो कि खराब श्रेणी में है। इससे पहले एक्यूआई 271 दर्ज हुआ, लेकिन कल से फिर एक्यूआई में बढ़ोतरी की आशंका दिल्ली की पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *