26 जनवरी को लौटेगी रेनो डस्टर: नए अवतार में हाइब्रिड ताकत, मस्कुलर लुक और 10 लाख से शुरू होने की उम्मीद

Spread the love

भारतीय SUV बाजार में एक बार फिर हलचल मचने वाली है। Renault India ने 26 जनवरी को अपनी आइकॉनिक SUV Renault Duster के फोर्थ जनरेशन मॉडल को रिवील करने का ऐलान कर दिया है। 25 दिसंबर को जारी किए गए पहले टीजर ने साफ संकेत दे दिए हैं कि डस्टर अब सिर्फ वापसी नहीं कर रही, बल्कि बिल्कुल नए तेवर और तकनीक के साथ मैदान में उतरने वाली है।

टीजर वीडियो में पुराने डस्टर से जुड़ी यादों को ताज़ा किया गया है—बच्चों का टॉय मॉडल, उबड़-खाबड़ रास्तों पर दौड़ती पुरानी SUV और ‘गैंग्स ऑफ डस्टर’ कम्युनिटी की झलक। अंत में रेड कवर में छुपी नई डस्टर दिखाई देती है, जहां LED DRL और रियर लाइटिंग पर खास फोकस है। साफ है कि कंपनी इस कार के साथ भावनात्मक जुड़ाव और आधुनिक अपग्रेड—दोनों को साधना चाहती है।

2012 में लॉन्च होकर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की नींव रखने वाली डस्टर को 2022 में बंद कर दिया गया था, लेकिन अब यह पूरी तरह नए प्लेटफॉर्म और डिजाइन भाषा के साथ लौट रही है। नई डस्टर CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जिसे रेनो, निसान और डेसिया ने मिलकर विकसित किया है। ग्लोबल डेसिया मॉडल से प्रेरित इसका लुक पहले से कहीं ज्यादा अग्रेसिव है—Y-शेप LED हेडलैंप्स, वर्टिकल एयर इनलेट्स, नया फ्रंट बंपर, स्किड प्लेट्स, चौकोर व्हील आर्च और V-शेप टेललाइट्स इसे दमदार रोड प्रेजेंस देते हैं।

साइज की बात करें तो कार की लंबाई बढ़कर करीब 4340mm हो गई है, जबकि व्हीलबेस 2657mm रखा गया है। यह SUV 5-सीटर और 7-सीटर—दोनों कॉन्फिगरेशन में आने की उम्मीद है, जिससे फैमिली और लॉन्ग-ड्राइव यूज़र्स दोनों को साधा जा सके।

केबिन के अंदर भी बड़ा बदलाव दिखता है। डबल-लेयर डैशबोर्ड, ग्रे शेड्स की फिनिश और ड्राइवर-ओरिएंटेड सेंटर कंसोल इसे प्रीमियम फील देते हैं। टॉप वैरिएंट में 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच की टचस्क्रीन मिलेगी। वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और आर्कमिस 3D साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं इसे फीचर्स के मामले में भी मजबूत बनाती हैं। सेफ्टी फ्रंट पर ADAS, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे अपडेट्स इसे नए दौर की SUV बनाते हैं।

परफॉर्मेंस के मोर्चे पर रेनो तीन इंजन ऑप्शन देने की तैयारी में है। इसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हो सकता है, जो करीब 154bhp की पावर देगा, वहीं 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल ऑप्शन भी मौजूद रहेगा। सबसे खास 1.2-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट होगी, जो लगभग 170bhp की पावर और 200Nm टॉर्क के साथ आएगी। इन इंजनों को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है और ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी भी डस्टर की पहचान बनी रहेगी।

कीमत को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान है कि नई डस्टर 10 से 20 लाख रुपये के बीच लॉन्च हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी मजबूत SUVs से होगा। कुल मिलाकर, 26 जनवरी को रेनो डस्टर की वापसी सिर्फ एक लॉन्च नहीं, बल्कि SUV सेगमेंट में नई लड़ाई की शुरुआत मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *