धुरंधर के आगे फीकी पड़ी कार्तिक–अनन्या की फिल्म, क्रिसमस पर भी नहीं चला जादू: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ने ₹1000 करोड़ क्लब में मारी एंट्री

Spread the love

क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। बड़े बैनर और चर्चित स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही। पहले ही दिन फिल्म का कारोबार महज 7 से 7.5 करोड़ रुपये के आसपास सिमट गया, जो मौजूदा माहौल और छुट्टी के दिन के लिहाज से काफी कमजोर माना जा रहा है।

इसका सबसे बड़ा कारण 20 दिन पहले रिलीज हो चुकी Dhurandhar का जबरदस्त दबदबा माना जा रहा है। क्रिसमस जैसे बड़े मौके पर भी रणवीर सिंह की इस फिल्म ने नई रिलीज को पूरी तरह पछाड़ दिया। जहां तू मेरी मैं तेरा… पहले दिन सिंगल डिजिट में सिमट गई, वहीं ‘धुरंधर’ ने उसी दिन करीब 28.60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। यानी क्रिसमस पर भी यह फिल्म तीन गुना ज्यादा मजबूत साबित हुई।

रिलीज के 21वें दिन भी Ranveer Singh की ‘धुरंधर’ की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही। फिल्म अब आधिकारिक तौर पर ₹1000 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और ऐसा करने वाली नौवीं भारतीय फिल्म बन गई है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹1006.70 करोड़ तक पहुंच चुका है, जबकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ₹668.80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि किसी भी फिल्म के लिए ऐतिहासिक मानी जाती है, खासकर तब, जब रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी कमाई इतनी मजबूत बनी रहे।

फिल्म क्रिटिक Taran Adarsh के मुताबिक ‘धुरंधर’ तीसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। तीसरे सप्ताह में फिल्म ने 189.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो ‘पुष्पा 2 (हिंदी)’, ‘छावा’, ‘स्त्री 2’ और ‘बाहुबली 2 (हिंदी)’ जैसी बड़ी फिल्मों से भी कहीं ज्यादा है। पहले हफ्ते में 218 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 261.50 करोड़ की कमाई ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह फिल्म लंबी रेस का घोड़ा है।

स्पाई थ्रिलर जॉनर में बनी ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ Arjun Rampal, Akshaye Khanna, Sanjay Dutt और R. Madhavan जैसे दमदार कलाकार नजर आए हैं। मजबूत कहानी, हाई-ऑक्टेन एक्शन और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म को लगातार आगे बढ़ाया। अब मेकर्स ने इसके सीक्वल का भी ऐलान कर दिया है, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा।

कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर तस्वीर बिल्कुल साफ है—जहां कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म शुरुआती दिन में ही लड़खड़ा गई, वहीं ‘धुरंधर’ ने तीसरे हफ्ते में भी अपनी दहाड़ कायम रखते हुए साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर का तमगा अपने नाम कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *