Salman Khan Spin: 60वें जन्मदिन पर सलमान ने पैप्स संग काटा केक, पनवेल फार्महाउस में सजी सितारों की महफिल

Spread the love

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन को बिल्कुल अपने अंदाज़ में सादगी और गर्मजोशी के साथ मनाया। 27 दिसंबर की रात से ही जश्न का माहौल बन गया, जब पनवेल स्थित उनके फार्महाउस पर परिवार और करीबी दोस्तों के लिए एक खास पार्टी रखी गई। पार्टी शुरू होने से पहले सलमान ने मीडिया और पपराज़ी के साथ समय बिताकर यह साफ कर दिया कि उनके लिए फैंस और मीडिया भी परिवार का ही हिस्सा हैं।

जैसे ही आधी रात का वक्त आया, कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान फार्महाउस से बाहर निकले और बाहर मौजूद पपराज़ी ने ‘हैप्पी बर्थडे सलमान’ के नारों के साथ उनका स्वागत किया। सलमान ने लाल और सफेद रंग का केक काटा और खुद अपने हाथों से फोटोग्राफरों को केक खिलाया। कैमरों के सामने उनका यह अपनापन और मुस्कुराहट देखते ही बन रही थी, जिसने इस पल को और भी खास बना दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सलमान खान कैज़ुअल अवतार में नजर आए। ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम्स में उनका क्लीन-शेव लुक चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने मीडिया से हल्की-फुल्की बातचीत की, मुस्कुराते हुए पोज़ दिए और माहौल को पूरी तरह खुशनुमा बना दिया। यह साफ दिखा कि 60 की उम्र में भी सलमान का चार्म और स्टारडम जरा भी कम नहीं हुआ है।

पनवेल फार्महाउस पर हुए इस जश्न में सलमान के पिता सलीम खान के अलावा कई करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे। वहीं फिल्म और स्पोर्ट्स जगत से भी कई नामी हस्तियां पार्टी में शिरकत करने पहुंचीं। एमएस धोनी, करिश्मा कपूर, संजय दत्त, संगीता बिजलानी और हुमा कुरैशी जैसे सितारों की मौजूदगी ने इस पार्टी को और भी खास बना दिया।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान हाल ही में फिल्म सिकंदर में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज़ द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में कैमियो किया और रियलिटी शो बिग बॉस 19 की मेज़बानी भी की। अब सलमान जल्द ही फिल्म बैटल ऑफ गलवान में दिखाई देंगे, जो साल 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है। इस फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह अहम भूमिका निभाएंगी और निर्देशन अपूर्वा लखिया कर रहे हैं।

कुल मिलाकर सलमान खान का 60वां जन्मदिन भले ही भव्य सजावट से दूर रहा हो, लेकिन दिल से किए गए इस जश्न ने उनके फैंस, मीडिया और इंडस्ट्री—तीनों के लिए इसे यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *