TVS नवंबर सेल्स रिपोर्ट: जुपिटर फिर बना कंपनी की ताकत, आईक्यूब और अपाचे ने दी रफ्तार

Spread the love

नवंबर 2025 में TVS Motor Company ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय दोपहिया बाजार में उसकी पकड़ लगातार मजबूत हो रही है। कंपनी द्वारा जारी सेल्स ब्रेकअप के मुताबिक, इस महीने कुल 3,65,365 गाड़ियां बिकीं, जबकि पिछले साल नवंबर 2024 में यह आंकड़ा 3,05,265 यूनिट था। यानी एक साल में 60,100 अतिरिक्त यूनिट की बिक्री के साथ कंपनी ने 19.69 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की।

इस शानदार प्रदर्शन में सबसे बड़ा योगदान जुपिटर स्कूटर का रहा, जिसने कंपनी के लिए नंबर-1 मॉडल की कुर्सी दोबारा हासिल की। नवंबर 2025 में जुपिटर की 1,24,782 यूनिट बिकीं, जबकि एक साल पहले इसी महीने इसकी बिक्री 99,710 यूनिट थी। साफ है कि ग्राहकों का भरोसा इस स्कूटर पर और गहराया है, जिससे इसे 25 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूत ग्रोथ मिली।

परफॉर्मेंस सेगमेंट में अपाचे सीरीज़ ने भी कंपनी को जबरदस्त सपोर्ट दिया। नवंबर 2025 में अपाचे की 48,764 यूनिट बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में करीब 37 प्रतिशत ज्यादा हैं। वहीं इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मोर्चे पर आईक्यूब टीवीएस के लिए तेजी से उभरता सितारा बनकर सामने आया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 25,681 यूनिट से बढ़कर 38,191 यूनिट पर पहुंच गई, यानी लगभग 49 प्रतिशत की दमदार छलांग।

हालांकि हर मॉडल के लिए तस्वीर एक जैसी नहीं रही। एक्सएल, रेडियन और स्पोर्ट जैसे कुछ मॉडलों में हल्की गिरावट देखने को मिली, लेकिन इसके बावजूद कुल आंकड़ों पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा। दूसरी तरफ एनटॉर्क, रेडर और जेस्ट जैसे मॉडल स्थिर और संतुलित ग्रोथ के साथ आगे बढ़ते रहे। खास बात यह रही कि रोनिन ने सबसे ज्यादा चौंकाया, जिसकी बिक्री में 139 प्रतिशत से ज्यादा की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई। स्टार सिटी और अपाचे 310 जैसे मॉडल भी सकारात्मक ग्रोथ के साथ सूची में शामिल रहे।

कुल मिलाकर नवंबर 2025 की यह सेल्स रिपोर्ट बताती है कि टीवीएस का पोर्टफोलियो अब सिर्फ एक-दो मॉडलों पर निर्भर नहीं है। जुपिटर जहां भरोसेमंद बेस्टसेलर बना हुआ है, वहीं आईक्यूब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भविष्य की दिशा दिखा रहा है और अपाचे युवाओं के बीच कंपनी की स्पोर्टी पहचान को मजबूत कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *