ड्रोन की नज़र, जुए का पर्दाफाश: रायपुर पुलिस की हाईटेक रेड में 26 जुआरी गिरफ्तार, 36 लाख का माल जब्त

Spread the love

Raipur के आउटर इलाके में शनिवार रात पुलिस ने जुए के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की, जिसने पूरे शहर में हलचल मचा दी। फार्म हाउस के भीतर चल रही जुआरियों की महफिल पर पुलिस ने सीधे रेड नहीं की, बल्कि पहले आसमान से निगरानी की। करीब तीन घंटे तक ड्रोन कैमरे से गतिविधियों की पुष्टि की गई और जैसे ही जुए की तस्वीर साफ हुई, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने एक साथ दबिश दे दी।

ड्रोन फुटेज में ताश के पत्तों और पैसों के दांव साफ दिखते ही पुलिस टीम फार्म हाउस में दाखिल हुई और मौके से 16 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। यह पूरी कार्रवाई Mujgahan थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। रेड के दौरान पुलिस ने 2 लाख 12 हजार 600 रुपये नकद, दो चारपहिया वाहन, आठ दोपहिया वाहन, 17 मोबाइल फोन और ताश की गड्डियां जब्त कीं। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 31 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है।

इसी कड़ी में रायपुर से सटे Arang इलाके में भी पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। थाना आरंग क्षेत्र के ग्राम भानसोज स्थित खार में ताशपत्ती से हार-जीत का दांव लगाए जाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर रेड की और वहां से 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 1 लाख 71 हजार 290 रुपये नकद, सात दोपहिया वाहन और ताशपत्ती जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग 4 लाख 72 हजार रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों ही मामलों में जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से की गई इस कार्रवाई को जुए के खिलाफ सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध गतिविधियों पर अब नजर सिर्फ जमीन से नहीं, बल्कि आसमान से भी रखी जाएगी और ऐसे मामलों में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *