नवंबर 2025 में Bajaj Auto की टू-व्हीलर सेल्स तस्वीर साफ तौर पर दो हिस्सों में बंटी नजर आई। एक तरफ जहां पल्सर ने एक बार फिर कंपनी की रीढ़ बनकर सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल का दर्जा कायम रखा, वहीं दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक ने चौंकाते हुए ग्रोथ के मामले में बाजी मार ली। हालांकि इन सबके बीच कंपनी को ओवरऑल सेल्स में करीब 3 प्रतिशत की गिरावट का सामना भी करना पड़ा, जिसने बजाज के लिए नवंबर को मिला-जुला महीना बना दिया।
पल्सर ब्रांड नवंबर 2025 में भी बजाज का सबसे बड़ा हथियार साबित हुआ। इस महीने पल्सर की 1,13,802 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल नवंबर के मुकाबले मामूली तौर पर कम रहीं। सिर्फ 0.58 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद पल्सर का मार्केट शेयर करीब 60 प्रतिशत रहा, जो यह दिखाता है कि बजाज की पहचान आज भी इसी ब्रांड के दम पर टिकी हुई है। युवाओं और स्पोर्टी बाइक पसंद करने वालों के बीच पल्सर की पकड़ अब भी बेहद मजबूत बनी हुई है।
सबसे बड़ा सरप्राइज इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक ने दिया। नवंबर 2025 में चेतक की 38,022 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल के मुकाबले 47 प्रतिशत से ज्यादा की जबरदस्त ग्रोथ है। करीब 20 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ चेतक बजाज का दूसरा सबसे मजबूत मॉडल बनकर उभरा। यह साफ संकेत है कि बजाज का इलेक्ट्रिक सेगमेंट अब सिर्फ प्रयोग नहीं रहा, बल्कि कंपनी की ग्रोथ स्टोरी का अहम हिस्सा बन चुका है।
इसके उलट बजाज के मास सेगमेंट मॉडल्स की हालत थोड़ी कमजोर दिखी। प्लेटिना की बिक्री में 28 प्रतिशत से ज्यादा की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 32,040 यूनिट्स पर सिमट गई। सीटी सेगमेंट भी लगभग स्थिर लेकिन नेगेटिव ट्रेंड में रहा, जहां मामूली गिरावट देखने को मिली। ये आंकड़े बताते हैं कि एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक्स में फिलहाल दबाव बना हुआ है।
प्रीमियम और निच सेगमेंट में तस्वीर थोड़ी संतुलित रही। एवेंजर ने हल्की ग्रोथ दिखाई और डोमिनार की बिक्री में भी 14 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा दर्ज किया गया, हालांकि वॉल्यूम के लिहाज से ये मॉडल अभी भी बहुत छोटे हैं। वहीं फ्रीडम मॉडल की बिक्री में 83 प्रतिशत से ज्यादा की बड़ी गिरावट ने जरूर बजाज के लिए चिंता बढ़ाई है।
कुल मिलाकर नवंबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट यह साफ करती है कि बजाज ऑटो के लिए पल्सर अब भी सबसे बड़ा भरोसेमंद नाम है, जबकि चेतक तेजी से भविष्य की ओर बढ़ता हुआ गेम-चेंजर बनता दिख रहा है। दूसरी तरफ कम्यूटर सेगमेंट की सुस्ती और कुछ मॉडल्स की तेज गिरावट कंपनी के लिए आने वाले महीनों में रणनीति बदलने का संकेत दे रही है।