साल 2026 की शुरुआत भारतीय क्रिकेट टीम घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से करने जा रही है। यह सीरीज 11, 14 और 18 जनवरी को वडोदरा, राजकोट और इंदौर में खेली जाएगी। इसी हफ्ते Board of Control for Cricket in India चयनकर्ताओं द्वारा टीम का ऐलान किया जाना है और उससे पहले संभावित स्क्वॉड की तस्वीर काफी हद तक साफ होती नजर आ रही है।
सबसे बड़ी और चर्चा में रहने वाली खबर Shubman Gill की वापसी को लेकर है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर–दिसंबर 2025 की वनडे सीरीज में गिल गर्दन की चोट के कारण बाहर रहे थे, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं। चयनकर्ताओं का भरोसा सिर्फ उनकी बल्लेबाजी तक सीमित नहीं है—न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कमान भी गिल के हाथों में ही रहने की संभावना है। यह कप्तान के तौर पर उनकी दूसरी वनडे सीरीज होगी और पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद गिल इस बार जीत के साथ नई शुरुआत करना चाहेंगे।
गिल की वापसी सीधे तौर पर ओपनिंग स्लॉट की तस्वीर बदल सकती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनर के तौर पर Yashasvi Jaiswal ने शानदार शतक जरूर जड़ा था, लेकिन गिल की मौजूदगी में प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए यह फैसला आसान नहीं होगा कि फॉर्म को तवज्जो दी जाए या स्थायित्व को।
मिडिल ऑर्डर में Rohit Sharma और Virat Kohli का चयन लगभग तय माना जा रहा है। वनडे रैंकिंग में रोहित नंबर-1 और कोहली नंबर-2 बल्लेबाज हैं, जिससे उनकी जगह पर कोई सवाल नहीं है। हालांकि Shreyas Iyer की फिटनेस चयनकर्ताओं के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अक्टूबर 2025 में चोटिल होने के बाद उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। अगर उन्हें मौका मिलता भी है, तो भी Ruturaj Gaikwad की जगह सुरक्षित मानी जा रही है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नंबर-4 पर शतक जड़कर दमदार दावा पेश किया था।
विकेटकीपिंग विभाग में स्थिति लगभग साफ है। KL Rahul पहले पसंद के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक Rishabh Pant को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है, जबकि बैकअप विकेटकीपर के तौर पर Ishan Kishan की वापसी संभव है। ईशान हालिया फॉर्म में हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2026 की योजना में भी शामिल किए जा चुके हैं।
ऑलराउंड और गेंदबाजी विभाग में भी कुछ बड़े नामों को आराम दिए जाने की संभावना है। Hardik Pandya और Jasprit Bumrah लगातार दूसरी वनडे सीरीज में नजर नहीं आ सकते। स्पिन आक्रमण में Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav और वॉशिंगटन सुंदर का चयन तय माना जा रहा है। तेज गेंदबाजी में Mohammed Siraj और Prasidh Krishna के बीच कड़ा मुकाबला है, जबकि Arshdeep Singh और हर्षित राणा का चयन लगभग पक्का है।
कुल मिलाकर, न्यूजीलैंड के खिलाफ यह वनडे सीरीज सिर्फ एक द्विपक्षीय मुकाबला नहीं, बल्कि 2026 की दिशा तय करने वाला बड़ा इम्तिहान होगी। शुभमन गिल की कप्तानी, विकेटकीपर में संभावित बदलाव और तेज गेंदबाजी संयोजन—सब मिलकर टीम इंडिया की नई तस्वीर पेश कर सकते हैं।