अपकमिंग स्मार्टफोन: Vivo V70 Elite 5G BIS पर लिस्ट, Vivo Y51 5G के साथ भारत में जल्द लॉन्च के संकेत

Spread the love

भारत में अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को आक्रामक तरीके से आगे बढ़ा रही Vivo अब एक और बड़ी लॉन्च तैयारी में दिख रही है। कंपनी का अपकमिंग प्रीमियम फोन Vivo V70 Elite 5G हाल ही में Bureau of Indian Standards यानी BIS के डेटाबेस में लिस्ट हुआ है। यह लिस्टिंग आमतौर पर किसी भी स्मार्टफोन के भारतीय लॉन्च से ठीक पहले सामने आती है, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि Vivo V70 Elite 5G जल्द ही देश में दस्तक दे सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इसी के साथ Vivo Y51 5G भी BIS वेबसाइट पर नजर आया है, जो एक साथ कई लॉन्च की ओर इशारा करता है।

टेक टिप्स्टर Anvin (@ZionsAnvin) के मुताबिक BIS ने हाल ही में Vivo के चार नए स्मार्टफोन्स को सर्टिफिकेशन दी है। इनमें मॉडल नंबर V2548 के साथ Vivo V70 Elite 5G, V2544 के साथ Vivo Y51 5G, V2538 के साथ Vivo V70 और V2545 के साथ Vivo T5x 5G शामिल हैं। BIS की मंजूरी मिलने का मतलब है कि ये डिवाइसेज हार्डवेयर और सेफ्टी से जुड़े जरूरी मानकों को पूरा कर चुके हैं और अब इनका लॉन्च ज्यादा दूर नहीं माना जा रहा।

Vivo V70 सीरीज को लेकर हलचल पहले से ही तेज है। इससे पहले मॉडल नंबर V2538 वाला Vivo फोन BIS डेटाबेस में दिखा था, जिसे Vivo V70 माना जा रहा है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Vivo V60 का सक्सेसर होगा और V-सीरीज को एक नया प्रीमियम टच देगा। वहीं V2545 मॉडल नंबर वाला फोन Vivo T5x 5G हो सकता है, जो Vivo T4x 5G का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है।

लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V70 सीरीज में कई मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं, जिनमें Vivo V70, Vivo V70 Elite 5G, Vivo V70 FE 5G और Vivo V70 Lite 5G शामिल हो सकते हैं। इससे साफ है कि Vivo अलग-अलग प्राइस सेगमेंट को टारगेट करते हुए V-सीरीज को और मजबूत करना चाहता है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo V70 को पहले Geekbench पर देखा जा चुका है, जहां इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और Adreno 722 GPU का जिक्र मिला था। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन में Snapdragon 7 Gen 4 SoC दिया जा सकता है। लिस्टिंग में यह भी संकेत मिला है कि फोन Android 16 पर काम कर सकता है। कुछ रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही हैं कि Vivo V70, चीन में लॉन्च हुए Vivo S50 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

लॉन्च टाइमलाइन को लेकर चर्चा है कि Vivo V70 सीरीज भारत में जनवरी 2026 में पेश की जा सकती है। कीमत की बात करें तो Vivo V70 की शुरुआती कीमत करीब ₹45,000 बताई जा रही है, जबकि Vivo V70 Elite 5G का प्राइस टैग लगभग ₹50,000 हो सकता है। अगर ये अनुमान सही साबित होते हैं, तो Vivo सीधे तौर पर प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में बड़ी टक्कर देने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *