आईआईटी में दाखिले का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की ने JEE Advanced 2026 का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि जेईई एडवांस्ड 2026 की परीक्षा मई महीने में आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार JEE Main 2026 क्वालिफाई करेंगे, वे तय तारीखों के भीतर जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे।
आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 अप्रैल 2026 सुबह 10 बजे से शुरू होगी और 2 मई 2026 रात 11:59 बजे तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 4 मई 2026 रात 11:59 बजे तय की गई है। उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 11 मई 2026 सुबह 10 बजे से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे, जिन्हें 17 मई 2026 दोपहर 2:30 बजे तक डाउनलोड किया जा सकेगा।
JEE Advanced 2026 की परीक्षा 17 मई 2026, रविवार को आयोजित होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के बाद उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट 21 मई 2026 को वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके बाद 25 मई 2026 को प्रोविजनल आंसर-की जारी होगी, जिस पर 25 और 26 मई तक आपत्तियां दर्ज की जा सकेंगी। सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की और JEE Advanced 2026 का रिजल्ट 1 जून 2026 को घोषित किया जाएगा।
रिजल्ट के तुरंत बाद आईआईटी में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। JoSAA 2026 काउंसलिंग की संभावित शुरुआत 2 जून 2026 से मानी जा रही है, जिसके जरिए देशभर के आईआईटी, एनआईटी और अन्य प्रमुख संस्थानों में सीट अलॉटमेंट किया जाएगा।
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस्ड 2026 का रजिस्ट्रेशन फीस 3,200 रुपये तय की गई है। वहीं महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,600 रुपये रखा गया है।
पात्रता मानदंड के अनुसार, केवल वही उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए आवेदन कर सकेंगे जो JEE Main 2026 में सभी श्रेणियों को मिलाकर टॉप 2.5 लाख रैंक के भीतर होंगे। साथ ही उम्मीदवारों ने 2025 या 2026 में पहली बार कक्षा 12 की परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ दी होनी चाहिए।
कुल मिलाकर, जेईई एडवांस्ड 2026 का पूरा कैलेंडर अब सामने है। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास तैयारी को अंतिम रूप देने और हर जरूरी तारीख को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति बनाने का पूरा मौका है। सही प्लानिंग और समयबद्ध तैयारी ही आईआईटी के दरवाजे तक पहुंचने की कुंजी साबित होगी।