सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस में कार्यस्थल सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभागीय “सुरक्षा सप्ताह” का आयोजन विगत दिनों में किया गया। सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा) श्री एस. के. अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (ब्लास्ट फर्नेस) श्री गुज्जू श्रीनिवास, महाप्रबंधक श्री शान्तनु मित्रा, महाप्रबंधक श्री एन. मधू, महाप्रबंधक श्री ए. के. पासवान तथा महाप्रबंधक श्री आर. प्रवीण सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह का संचालन विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा किया गया।
सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) श्री तापस दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अपने संबोधन में श्री तापस दासगुप्ता ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में उत्पादकता के साथ-साथ कार्यस्थल सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कार्यस्थल पर संभावित खतरों एवं जोखिमों के आकलन तथा उनसे बचाव के लिए ऑडियो-विजुअल माध्यमों को प्रभावी साधन बताते हुए कहा कि इनके माध्यम से प्रथम पंक्ति के कर्मियों तक भी सुरक्षा संदेश सरलता से पहुँचाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने सभी कर्मियों से सुरक्षा साधनों एवं उपकरणों का अनिवार्य रूप से उपयोग करने का आह्वान किया।
सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व महिला कर्मचारियों हेतु विशेष सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस महिला सुरक्षा सत्र की अध्यक्षता चिकित्सक, चिकित्सा एवं व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र (एनओएचएससी) डॉ. उषा ने की। इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी (आरईडी) सुश्री फिलोमिना इक्का, एनओएचएससी से सुश्री वासला एवं सुश्री इंद्रजीत कौर भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के संचालन में सुश्री लक्ष्मी देवांगन तथा विभाग की महिला टीम का विशेष योगदान रहा। इस सत्र के दौरान प्रतिभागियों को कार्यस्थल सुरक्षा, स्वास्थ्य संरक्षण एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।
सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता महाप्रबंधक (यांत्रिकी–ब्लास्ट फर्नेस) श्री एस. के. दुकानिया ने की, जबकि निर्णायक के रूप में विभागीय सुरक्षा अधिकारी (रेल मिल) श्री सुनील शुक्ला उपस्थित रहे।
इसी क्रम में टूल बॉक्स टॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 15 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता सहायक महाप्रबंधक (यांत्रिकी–ब्लास्ट फर्नेस) श्री समीर डोभाल ने की तथा निर्णायक की भूमिका विभागीय सुरक्षा अधिकारी (वॉटर मैनेजमेंट विभाग) श्री निमेष गुप्ता ने निभाई।
सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया व निर्णायक की भूमिका महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (एसएमएस-3) सुश्री पुष्पा एम्ब्रोस तथा सुरक्षा अधिकारी (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री अनुराग पाठक ने निभाई।
इसके साथ ही सुरक्षा नारा, सुरक्षा कविता प्रतियोगिता एवं सुरक्षा लघु नाटिका प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, कविता प्रतियोगिता में 100 से अधिक व सुरक्षा लघु नाटिका प्रतियोगिता में 7 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक सहायक महाप्रबंधक (सीआरएम) श्री अनिल भावे रहे तथा अध्यक्षता महाप्रबंधक (यांत्रिकी–ब्लास्ट फर्नेस) श्री एस. के. दुकानिया ने की। सुरक्षा लघु नाटिका प्रतियोगिता का अध्यक्षता सहायक प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) श्री आत्माराम नायक ने की।
यह सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम विभागाध्यक्ष मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) श्री मनोज कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। समापन समारोह का संचालन सहायक महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) श्री हेमंत कुमार वर्मा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (सुरक्षा–ब्लास्ट फर्नेस) श्री विकास नशीने द्वारा दिया गया।