पद्मविभूषण के. जे. येसुदास को समर्पित संगीतमय संध्या में गूंजे कालजयी गीत

Spread the love

सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा प्रसिद्ध गायक पद्मविभूषण श्री के. जे. येसुदास को समर्पित “येसुदास नाईट” संगीत संध्या का आयोजन दिनांक 27 दिसंबर, 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर में किया गया। कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के विख्यात गायक श्री पी. टी. उल्लास कुमार ने अपनी सधी हुई एवं भावपूर्ण आवाज़ में के. जे. येसुदास के अमर गीतों को प्रस्तुत किया। इस विशेष संगीतमय संध्या में शास्त्रीय गायकी, भाव और संगीत साधना का अनुपम संगम देखने को मिला।

श्री पी. टी. उल्लास कुमार की प्रस्तुतियों को उपस्थित संगीत प्रेमियों ने खूब सराहा। इस संगीतमय संध्या में संगतकर्ता  कलकारों के रूप में श्री के. एल. बालासुब्रमण्यम, श्री साईं चक्रवर्ती, श्री रविंद्र कर्माकर, श्री राजेश समुंदरे, श्री आशुतोष लांजेवार, श्री सतेंद्र सोनवानी तथा श्री देबब्रत मजूमदार ने प्रभावशाली वादन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सुश्री अंजली शुक्ला तिवारी एवं सुश्री गौतमी चक्रवर्ती ने भी अपनी मधुर प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शोभा बढाई।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक श्री ए. बी. श्रीनिवास, अध्यक्ष (ऑफिसर्स एसोसिएसन) श्री नरेंद्र कुमार बंछोर एवं श्री परविंदर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ) श्री राजेन्द्र प्रसाद सहित श्री प्रभंजय चतुर्वेदी, श्री दुष्यंत हरमुख, श्री दीपांकर दास एवं विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के श्री सुप्रियो सेन द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *