दुनिया के नंबर-1 शतरंज खिलाड़ी और पांच बार के विश्व चैंपियन Magnus Carlsen एक बार फिर अपने तीखे रिएक्शन को लेकर सुर्खियों में हैं। कतर की राजधानी दोहा में चल रही वर्ल्ड रैपिड/ब्लिट्ज चैंपियनशिप में भारत के Arjun Erigaisi से हार के बाद कार्लसन का गुस्सा कैमरे में कैद हो गया। वायरल वीडियो में दिखता है कि चाल पूरी होते ही उनकी क्वीन हाथ से फिसलती है और वह झुंझलाहट में टेबल पर जोर से हाथ मार देते हैं। यह फुटेज फिडे और चेस कम्युनिटी से जुड़े आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तेजी से शेयर हुआ।
यह पहला मौका नहीं है जब ब्लिट्ज फॉर्मेट में कार्लसन का सब्र जवाब देता दिखा हो। इसी टूर्नामेंट में रूस के Vladislav Artemiev से हार के बाद बाहर जाते समय उन्होंने कैमरामैन को धक्का दे दिया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। 27 दिसंबर को राउंड-7 में 15वीं चाल पर हुई बड़ी चूक ने मुकाबले की दिशा पलट दी और आर्टेमिएव ने मौके का पूरा फायदा उठाया।
कार्लसन की यह खीझ इससे पहले भी देखी जा चुकी है। नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में भारत के Gukesh D से हारने के बाद उन्होंने बोर्ड पर मुक्का मार दिया था। 2 जून को खेले गए उस मुकाबले में गुकेश ने क्लासिकल चेस में कार्लसन के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की थी—एक ऐसा पल जिसने भारतीय शतरंज को नई ऊंचाई दी।
उधर, अर्जुन एरिगैसी के लिए यह टूर्नामेंट यादगार रहा है। वर्ल्ड नंबर-5 अर्जुन रैपिड कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं और महज 22 साल की उम्र में उन्होंने अलग-अलग फॉर्मेट में कार्लसन को कई बार हराकर अपनी बादशाहत का संकेत दे दिया है। टूर्नामेंट अभी जारी है और ब्लिट्ज का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा—जहां निगाहें एक बार फिर बोर्ड पर होंगी, और शायद भावनाओं पर भी।