उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का रिजल्ट जारी, 2545 अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट

Spread the love

उत्तराखंड में पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 2545 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

रिजल्ट के साथ ही आयोग ने संशोधित आंसर-की भी जारी कर दी है। चयनित उम्मीदवारों की रोल नंबर और नाम वाली सूची पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड की गई है। उम्मीदवार पीडीएफ खोलकर अपने रोल नंबर के माध्यम से आसानी से यह जांच कर सकते हैं कि उनका चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए हुआ है या नहीं।

रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। अभ्यर्थियों को UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पुलिस कांस्टेबल (District/PAC/IRB) से संबंधित रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी, जिसमें रोल नंबर सर्च कर स्थिति देखी जा सकती है। भविष्य की प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को पीडीएफ डाउनलोड कर सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।

भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक माप एवं दक्षता परीक्षा फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी, जबकि लिखित परीक्षा 3 अगस्त 2025 को हुई थी। इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई और आपत्तियां मंगाई गईं। अब अगला अहम चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का है, जो 12 जनवरी 2026 से शुरू होना तय किया गया है।

आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि जारी की गई मेरिट लिस्ट अंतिम चयन सूची नहीं है। अंतिम परिणाम दस्तावेजों की जांच और पात्रता सत्यापन के बाद ही घोषित किया जाएगा। यदि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान किसी तरह की कमी या अपात्रता पाई जाती है, तो उम्मीदवार का चयन रद्द भी किया जा सकता है।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दिन उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी प्रमाण पत्र मूल और फोटो कॉपी के साथ प्रस्तुत करने होंगे। इसमें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, जाति या EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), वैध फोटो पहचान पत्र, एडमिट कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं। आयोग ने उम्मीदवारों को समय पर और पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *