विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई का पलटवार, अर्जुन तेंदुलकर की टीम के खिलाफ दो भाइयों का कहर

Spread the love

Vijay Hazare Trophy के चौथे राउंड में जयपुर का मुकाबला पूरी तरह रोमांच से भर गया, जहां मुंबई और गोवा आमने-सामने थे। टॉस जीतकर गोवा ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला जल्द ही मुंबई के बल्लेबाज़ों के तूफान के आगे फीका पड़ता नजर आया। पेट की तकलीफ से उबरकर लौटे यशस्वी जायसवाल ने शुरुआत से ही इरादे साफ कर दिए। हालांकि वह अर्धशतक से चूक गए, लेकिन 64 गेंदों में 46 रनों की ठोस पारी खेलकर उन्होंने मुंबई को मजबूत प्लेटफॉर्म दिया और अपनी लय का संकेत भी दे दिया।

यशस्वी के आउट होने और अंगकृष रघुवंशी के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद मैच का रंग पूरी तरह बदल गया। क्रीज़ पर उतरे दो सगे भाई—Sarfaraz Khan और Musheer Khan—ने गोवा के गेंदबाज़ों की एक नहीं चलने दी। Arjun Tendulkar की टीम के खिलाफ दोनों भाइयों ने ऐसा दबाव बनाया कि मैदान पर सिर्फ मुंबई का ही शोर सुनाई देने लगा। सरफराज ने तो महज़ 23 गेंदों में अर्धशतक ठोककर मैच का रुख ही पलट दिया। उनकी इस विस्फोटक पारी में 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे, जिसने गोवा के गेंदबाज़ी आक्रमण को पूरी तरह बेबस कर दिया।

दूसरी ओर, मुशीर खान ने भी संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों भाइयों की साझेदारी ने मुंबई की पारी को ऐसी गति दी कि स्कोरबोर्ड तेजी से आगे बढ़ता चला गया। यह वही सरफराज खान हैं, जिन्होंने इससे पहले उत्तराखंड के खिलाफ भी अर्धशतक जमाया था और घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने दमखम का सबूत दे रहे हैं। टीम इंडिया में वापसी की उनकी चाह इस पारी में साफ झलकती दिखी, भले ही फिलहाल उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिल पा रहा हो।

खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 27 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए थे और पूरी तरह मैच पर पकड़ बना ली थी। इस मुकाबले में Rohit Sharma मुंबई की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, इस सीजन के पहले मैच में उन्होंने 150 से ज्यादा रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी फॉर्म का परिचय दिया था, जबकि अगले मुकाबले में जल्दी आउट हो गए थे। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में किस अंदाज़ में नजर आते हैं। फिलहाल, जयपुर में मुंबई के दो भाइयों का धमाका विजय हजारे ट्रॉफी की सबसे बड़ी चर्चा बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *