न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया का मंथन: शुभमन की वापसी तय, श्रेयस बाहर; हार्दिक-बुमराह को मिल सकता है ब्रेक

Spread the love

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम का खाका लगभग साफ़ होता दिख रहा है। 3 या 4 जनवरी को टीम का ऐलान होने की उम्मीद है और संकेत यही हैं कि सीनियर बल्लेबाज़ों की मौजूदगी बनी रहेगी, जबकि तेज़ गेंदबाज़ी और ऑलराउंड विकल्पों में वर्कलोड मैनेजमेंट को प्राथमिकता दी जा सकती है। इस सीरीज में भारत क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से शुभमन गिल संभालते नज़र आ सकते हैं, जबकि चोट से जूझ रहे श्रेयस अय्यर की वापसी फिलहाल मुश्किल मानी जा रही है।

पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज मिस करने के बाद शुभमन गिल फिट होकर टी-20 में लौट चुके हैं, ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में उनका खेलना और टीम की कमान संभालना तय माना जा रहा है। दूसरी ओर, कंधे की चोट से उबर रहे श्रेयस अय्यर अभी बेंगलुरु स्थित एनसीए में हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिला है, जिससे उनका इस सीरीज से बाहर रहना लगभग तय दिखता है।

वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। दोनों खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और चोट के इतिहास को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें वनडे से ब्रेक देकर टी-20 में खिलाने के पक्ष में हो सकते हैं। इससे टीम को नए ऑलराउंड और पेस विकल्पों को आज़माने का मौका भी मिलेगा।

टॉप ऑर्डर में शुभमन की वापसी से संयोजन लगभग तय है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है। उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन को स्क्वॉड में शामिल किए जाने की चर्चा है, जो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी के साथ केएल राहुल के बैकअप की भूमिका निभा सकते हैं।

नंबर-4 की पोज़िशन पर श्रेयस की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड मज़बूत दावेदार हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी स्थान पर लगाया गया शतक उनके पक्ष में जाता है। उनके बैकअप के तौर पर तिलक वर्मा या फिर ऑलराउंडर रियान पराग को मौका मिल सकता है, हालांकि तिलक को वर्कलोड के चलते आराम भी दिया जा सकता है।

विकेटकीपिंग विभाग में केएल राहुल की जगह लगभग पक्की मानी जा रही है। उनके साथ ऋषभ पंत का स्क्वॉड में रहना तय लगता है। बैकअप के लिए युवा ध्रुव जुरेल और अनुभवी संजू सैमसन विकल्प हैं, जिनमें सैमसन का हालिया वनडे रिकॉर्ड काफ़ी प्रभावशाली रहा है।

ऑलराउंड और स्पिन विकल्पों में हार्दिक की अनुपस्थिति में नीतीश कुमार रेड्डी को फिर मौका मिल सकता है। स्पिन डिपार्टमेंट की कमान कुलदीप यादव संभाल सकते हैं, जबकि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर टीम को संतुलन देंगे। अक्षर पटेल टी-20 के उपकप्तान होने के चलते वनडे से ब्रेक ले सकते हैं।

तेज़ गेंदबाज़ी में हर्षित राणा का प्रदर्शन उन्हें बरकरार रखने के पक्ष में है। घरेलू क्रिकेट में दमदार गेंदबाज़ी के बाद मोहम्मद सिराज की वापसी की भी चर्चा है, जिससे प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह में से किसी एक की जगह बन सकती है।

भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे 11 से 18 जनवरी के बीच वडोदरा, राजकोट और इंदौर में खेले जाएंगे। टीम चयन को लेकर तस्वीर जल्द साफ़ हो जाएगी, लेकिन फिलहाल संकेत यही हैं कि अनुभव और भविष्य की तैयारी—दोनों के संतुलन पर चयनकर्ताओं की नज़र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *