GATE 2026 अपडेट: एडमिट कार्ड की तारीख टली, मॉक टेस्ट से तैयारी को मिला बूस्ट

Spread the love

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए बड़ी परीक्षा GATE 2026 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के सामने एक अहम अपडेट आया है। परीक्षा आयोजित करने वाला संस्थान IIT गुवाहाटी ने एडमिट कार्ड जारी करने की तय तारीख को फिलहाल आगे बढ़ा दिया है। पहले एडमिट कार्ड 2 जनवरी 2026 को जारी होने वाला था, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। संस्थान ने साफ किया है कि एडमिट कार्ड की नई तारीख जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी।

हालांकि एडमिट कार्ड को लेकर इंतजार बढ़ा है, लेकिन राहत की बात यह है कि परीक्षा का शेड्यूल पहले की तरह बरकरार है। इससे उम्मीदवार अपनी रणनीति और रिवीजन प्लान में किसी तरह का बदलाव किए बिना तैयारी जारी रख सकते हैं।

इसी बीच छात्रों के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि GATE 2026 का मॉक टेस्ट लिंक लाइव कर दिया गया है। रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स अब इस मॉक टेस्ट के जरिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड, प्रश्नों के पैटर्न और टाइम मैनेजमेंट का अभ्यास कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि मॉक टेस्ट असली परीक्षा से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने और कमजोरियों को पहचानने का सबसे बेहतर तरीका होता है।

GATE 2026 का आयोजन फरवरी महीने में किया जाएगा। परीक्षा का संचालन IISc बेंगलुरु और देश के सभी IITs के सहयोग से होगा, जबकि समन्वय राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड और शिक्षा मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है। परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी 2026 को आयोजित होगी और यह पूरी तरह CBT मोड में होगी।

पैटर्न की बात करें तो GATE 2026 में कुल 30 टेस्ट पेपर्स होंगे। परीक्षा अंग्रेजी भाषा में होगी और कुल 100 अंकों की होगी। सभी पेपर्स में जनरल एप्टीट्यूड के 15 अंक अनिवार्य रहेंगे, जबकि संबंधित विषय से 85 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। ऐसे में मॉक टेस्ट का सही इस्तेमाल करके उम्मीदवार अपनी तैयारी को और धार दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *