लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार बॉर्डर 2 का पहला गीत ‘घर कब आओगे’ रिलीज हो गया है और रिलीज होते ही इसने भावनाओं की लहर जगा दी है। मेकर्स ने फिलहाल गाने का ऑडियो वर्ज़न जारी किया है, जबकि वीडियो वर्ज़न शाम को रिलीज किया जाएगा। देशभक्ति और जुदाई के एहसास को समेटे इस गीत को लेकर फैंस काफी समय से उत्साहित थे—और अब उनकी बेसब्री को सुकून मिल गया है।
‘घर कब आओगे’ दरअसल फिल्म बॉर्डर के आइकॉनिक गीत ‘संदेसे आते हैं’ का री-क्रिएटेड अवतार है। वही भाव, वही धुन—लेकिन नए लिरिक्स और आज की संवेदनाओं के साथ। जहां मूल गीत के बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे और संगीत अनु मलिक का था, वहीं इस नए वर्ज़न के शब्द मनोज मुंतशिर ने गढ़े हैं और संगीत मिथुन ने दिया है।
इस बार गाने की सबसे बड़ी खासियत इसकी आवाज़ें हैं। पहले जहां ‘संदेसे आते हैं’ को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने अमर बनाया था, वहीं ‘घर कब आओगे’ में चार दिग्गज गायकों की आवाज़ें साथ आई हैं—सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा। चारों की जुगलबंदी ने गीत को नई ऊंचाई दी है, और फैंस इसे सुनकर भावुक भी हैं और रोमांचित भी।
फिल्म की बात करें तो अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम किरदार निभा रही हैं।
देशभक्ति से भरी इस फिल्म का टीज़र पहले ही सामने आ चुका है, जिसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। अब ‘घर कब आओगे’ की भावनात्मक गूंज ने दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। अगली नजरें ट्रेलर पर टिकी हैं—और फिर फैसला बॉक्स ऑफिस करेगा कि यह कहानी कितना गहरा असर छोड़ पाती है।