‘धुरंधर’ का डंका पूरी दुनिया में: 28वें दिन रचा इतिहास, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

Spread the love

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर वह कर दिखाया है, जो अब तक कोई भी हिंदी फिल्म नहीं कर पाई थी। रिलीज़ के 28 दिन पूरे होते-होते ‘धुरंधर’ ने इतिहास रच दिया है और यह दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। इस उपलब्धि के साथ फिल्म ने पुष्पा 2 (हिंदी वर्ज़न) और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।

चार हफ्ते बीतने के बाद भी फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ अब तक करीब 739 करोड़ रुपये नेट और लगभग 886.8 करोड़ रुपये ग्रॉस की कमाई कर चुकी है। यह पहली हिंदी फिल्म है, जिसने भारत में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यही रुझान रहा, तो आने वाले हफ्ते में फिल्म 800 करोड़ क्लब में भी मजबूती से एंट्री कर सकती है।

विदेशी बाजारों में भी फिल्म का जादू सिर चढ़कर बोला है। ओवरसीज़ मार्केट में ‘धुरंधर’ ने 28 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। खास तौर पर अमेरिका में फिल्म का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा, जहां इसने 17 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की। यह उपलब्धि इसलिए और खास मानी जा रही है, क्योंकि फिल्म कई खाड़ी देशों में रिलीज़ ही नहीं हो पाई, जो आमतौर पर हिंदी फिल्मों के लिए बड़ा रेवेन्यू सोर्स माने जाते हैं।

28 दिनों में ‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 1141 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इसके साथ ही यह अब तक की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में ‘दंगल’, ‘बाहुबली 2’, ‘पुष्पा 2’, ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘जवान’ जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर शामिल हैं। लेकिन ‘धुरंधर’ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि टॉप 10 की इस सूची में यह इकलौती फिल्म है, जो सिर्फ एक ही भाषा—हिंदी—में रिलीज़ हुई, बिना किसी डब वर्ज़न के।

जहां ‘दंगल’ की कमाई का बड़ा हिस्सा चीन में उसके डब वर्ज़न से आया था, वहीं ‘बाहुबली 2’ और ‘पुष्पा 2’ ने मल्टी-लैंग्वेज रिलीज़ के दम पर रिकॉर्ड बनाए। ‘जवान’ और ‘पठान’ भी 1000 करोड़ क्लब में जरूर पहुंचीं, लेकिन उनकी कमाई में तमिल और तेलुगु डब का योगदान रहा। ऐसे में सिर्फ हिंदी भाषा के सहारे ‘धुरंधर’ का यह रिकॉर्ड इसे वाकई ऐतिहासिक बना देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *