विवादों के बीच विल स्मिथ का जवाब: उत्पीड़न के आरोपों को बताया मनगढ़ंत, कानूनी लड़ाई का ऐलान

Spread the love

हॉलीवुड के सुपरस्टार Will Smith एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उन पर लगे गंभीर आरोप हैं। पूर्व सहयोगी और वायलिन प्लेयर Brian King Joseph ने अभिनेता पर यौन उत्पीड़न सहित कई आरोप लगाए हैं, जिसके बाद मामला तेजी से तूल पकड़ता दिख रहा है। अब इस पूरे विवाद पर विल स्मिथ की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

विल स्मिथ के वकील एलेन ग्रोडस्की ने साफ शब्दों में कहा है कि अभिनेता पर लगाए गए सभी आरोप झूठे, बेबुनियाद और गैर-जिम्मेदाराना हैं। उनके अनुसार, इन दावों में कोई ठोस आधार नहीं है और इन्हें तथ्यों से परे गढ़ा गया है। वकील ने यह भी स्पष्ट किया कि स्मिथ इस मामले में कानूनी रास्ता अपनाएंगे और अदालत के माध्यम से सच्चाई सामने लाएंगे। उनका कहना है कि अभिनेता पूरी तरह आश्वस्त हैं कि कानून के दायरे में सच्चाई उजागर होगी।

दूसरी ओर, ब्रायन किंग जोसेफ का दावा है कि उन्होंने ‘बेस्ड ऑन अ ट्रू स्टोरी 2025’ टूर के दौरान विल स्मिथ के साथ परफॉर्म किया था। आरोपों के मुताबिक, मार्च में लास वेगास स्टॉप के दौरान एक घटना के बाद कथित तौर पर यौन उत्पीड़न, बदले की कार्रवाई और गलत तरीके से नौकरी से हटाए जाने जैसी बातें सामने आईं। इन्हीं आरोपों को लेकर लॉस एंजिल्स की एक अदालत में अभिनेता और उनकी मैनेजमेंट फर्म के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है।

इस पूरे प्रकरण ने हॉलीवुड इंडस्ट्री में नई बहस छेड़ दी है, जहां एक ओर आरोपों की गंभीरता है तो दूसरी ओर एक बड़े स्टार की साख और कानूनी बचाव। फिलहाल, विल स्मिथ की टीम का रुख बेहद सख्त है और उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे इन आरोपों से पीछे हटने वाले नहीं हैं। अब सबकी नजरें अदालत की अगली कार्यवाही पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि इस हाई-प्रोफाइल मामले में सच्चाई किस करवट बैठती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *