अभिनेत्री नूपुर सैनन की ज़िंदगी में खुशियों ने नया मोड़ ले लिया है। नूपुर ने अपने लंबे समय से साथी और लोकप्रिय सिंगर स्टेबिन बेन से सगाई कर ली है। इस खास पल की झलक उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद बधाइयों का सैलाब उमड़ पड़ा। तस्वीरों में स्टेबिन का घुटनों पर बैठकर किया गया ड्रीमी प्रपोज़ल और बैकग्राउंड में ‘Will you marry me?’ लिखे प्लेकार्ड पकड़े कार्निवल डांसर्स इस लम्हे को किसी परीकथा जैसा बना देते हैं।
एक तस्वीर में नूपुर अपनी खूबसूरत डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती नज़र आती हैं, तो दूसरी में उनकी बहन कृति सैनन भावुक होकर नव-सगाईशुदा जोड़ी को गले लगाती दिखती हैं। नूपुर ने कैप्शन में लिखा—“कई सवालों से भरी इस दुनिया में मुझे अपनी ज़िंदगी का सबसे आसान ‘हां’ मिला।” इस एक पंक्ति ने फैंस का दिल जीत लिया।
सगाई के मौके पर नूपुर फ्लोरल ड्रेस में बेहद एलिगेंट लगीं, वहीं स्टेबिन ने व्हाइट शर्ट, ब्लू ब्लेज़र और मैचिंग पैंट्स के साथ क्लासी लुक चुना। तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री और खुशी साफ झलक रही है। पोस्ट के बाद सेलेब्स और फैंस ने कमेंट सेक्शन में प्यार लुटाया—हार्ट इमोजी, बधाइयों और शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई।
शादी को लेकर आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा है कि जनवरी में उदयपुर में रस्में हो सकती हैं और मुख्य समारोह 11 जनवरी को आयोजित होने की चर्चा है। फिलहाल, यह सगाई अपने आप में एक खूबसूरत शुरुआत बन चुकी है—प्यार, परिवार और जश्न से भरी।