नए साल की शुरुआत अगर घूमने, सुकून और रंगों के साथ हो जाए, तो पूरे साल का मूड अपने आप सेट हो जाता है। ऐसे में राजस्थान की राजधानी जयपुर यानी ‘पिंक सिटी’ नए साल के पहले वीकेंड के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है। सर्दियों में यहां का मौसम न ज्यादा ठंडा होता है, न गर्म—बस इत्मीनान से शहर को महसूस करने का मौका देता है। गुलाबी इमारतें, शाही इतिहास, झीलों की शांति और बाजारों की रौनक—जयपुर हर कदम पर दिल जीत लेता है।
अरावली की पहाड़ियों पर खड़ा आमेर किला इस शहर की शाही शुरुआत कराता है। शीश महल की चमक और किले से दिखता दूर-दूर तक फैला नज़ारा आपको एक अलग ही दौर में ले जाता है। इसके बाद शहर की पहचान बना हवा महल गुलाबी जालीदार खिड़कियों के साथ सुबह या शाम की रोशनी में खास लगता है—तस्वीरें अपने आप बोलने लगती हैं।
शाही ठाठ को करीब से देखना हो तो सिटी पैलेस का रुख कीजिए। आंगन, दरवाज़े और संग्रहालय जयपुर के गौरवशाली अतीत की कहानी कहते हैं। वहीं मान सागर झील के बीच ठहरा जल महल शहर की सबसे शांत तस्वीर पेश करता है—झील के किनारे खड़े होकर इसे निहारना नए साल की शुरुआत में सुकून भर देता है।
इतिहास के साथ विज्ञान का रोमांच चाहिए तो यूनेस्को धरोहर जंतर-मंतर जरूर देखिए। सदियों पुराने खगोलीय यंत्र आज भी समय और अंतरिक्ष की समझ पर हैरान कर देते हैं। और जब बात जयपुर की हो, तो शॉपिंग कैसे छूटे—बापू बाजार और जौहरी बाजार की चहल-पहल राजस्थानी जूतियों, हैंडीक्राफ्ट, कपड़ों और ज्वेलरी के साथ आपके वीकेंड को रंगीन बना देती है।
अगर आप नए साल का पहला वीकेंड ऐसा चाहते हैं, जहां इतिहास, संस्कृति, सुकून और खरीदारी—सब एक साथ मिल जाएं, तो पिंक सिटी से बेहतर शुरुआत शायद ही कोई हो।