इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि भारत में अगर टर्निंग पिचें मिलीं तो इससे टीम इंडिया को ही खतरा होगा। भारत का पेस अटैक बहुत मजबूत है और इस समय दुनिया में बेस्ट है। स्पिन पिचों पर वह कमजोर हो जाएंगे, इससे टीम की परफॉर्मेंस भी बिगड़ेगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है। पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला जाएगा। बेयरस्टो इंग्लिश स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
भारत में टर्निंग पिच ही मिलेगी- बेयरस्टो
बेयरस्टो ने स्काय स्पोर्ट्स चैनल पर कहा, ‘मुझे यकीन है कि भारत में टर्निंग पिचें ही मिलेंगी। पूरी तरह संभव है कि पिच पर पहले दिन से गेंद घूमने लग जाए। लेकिन ऐसा करने से टीम इंडिया अपना ही नुकसान करेगी। टीम का पेस अटैक टर्निंग ट्रैक पर कमजोर हो जाएगा। हम सभी जानते हैं कि वे कितने वर्ल्ड क्लास हैं।’
‘भारत अलग पिच भी तैयार कर सकता है, जरूरी नहीं कि वो टर्न ही हो। हमने देखा है कि उनका पेस अटैक कितना ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है।’
‘अक्षर-अश्विन मजबूत लेकिन हमारे पास भी रूट मौजूद’
बेयरस्टो ने आगे कहा- ‘पिछले दौरे पर जरूर अक्षर और अश्विन ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन तब पहले टेस्ट में हम भी अच्छा खेले थे। रूट ने चेन्नई में डबल सेंचुरी लगाई थी। हम पहला टेस्ट जीत भी गए थे लेकिन दूसरे मुकाबले से पिचें बहुत ज्यादा बदल गईं।’
पिछले दौरे पर हुई थी पिचों की आलोचना
इंग्लैंड आखिरी बार फरवरी-मार्च 2021 में भारत दौरे पर आई थी। तब टीम ने पहला टेस्ट जीता था लेकिन आखिरी में उसे 4 टेस्ट की सीरीज 3-1 से गंवानी पड़ गई। सीरीज के 2 टेस्ट 3 ही दिन के अंदर खत्म हो गए थे।
टीम के हिसाब से खेलना चाहते हैं बेयरस्टो
बेयरस्टो ने टीम में अपने रोल पर कहा, ‘मैंने अपने रोल के बारे में किसी से बात नहीं की है। जब तक मैं फिट और अवेलेबल हूं, टीम सिलेक्शन का फैसला मेरे हाथ में नहीं है। लेकिन मैं टीम के फैसलों से खुश रहता हूं। अगर मुझसे विकेटकीपिंग की जरूरत है तो मैं वो करूंगा, अगर सिर्फ बैटिंग चाहिए तो मैं उसके भी लिए तैयार हूं।’
25 जनवरी से 11 मार्च तक होगी टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट की सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही। पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं 2 फरवरी से दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम, 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट राजकोट, 23 फरवरी से चौथा टेस्ट रांची और 7 मार्च से 5वां टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा।